scorecardresearch
 

BJP सांसद के सुरक्षाकर्मी की गुंडई, टोलकर्मी को पीटा, की हवाई फायरिंग

सांसद और अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया के सुरक्षाकर्मी ने शनिवार को टोलकर्मी की पिटाई और हवाई फायरिंग की. घटना आगरा इनर रिंग रोड स्थित एतमादपुर टोल प्लाजा की है.

Advertisement
X
अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया (फाइल फोटो, Aajtak.in)
अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया (फाइल फोटो, Aajtak.in)

Advertisement

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में नेताओं द्वारा अधिकारियों की पिटाई के मामलों के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी एक सांसद के सुरक्षाकर्मी द्वारा टोलकर्मी की पिटाई और हवाई फायरिंग का वीडियो सामने आया है.

इटावा से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया के सुरक्षाकर्मी ने शनिवार को टोलकर्मी की पिटाई और हवाई फायरिंग की. घटना आगरा इनर रिंग रोड स्थित एतमादपुर टोल प्लाजा की है. पीड़ित टोल कर्मचारी की तहरीर पर एत्मादपुर पुलिस ने कठेरिया और उनके सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बताया जाता है कि राम शंकर कठेरिया दिल्ली से आगरा जा रहे थे. टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों ने कठेरिया के काफिले को रोक दिया. आरोपों के अनुसार इससे गुस्साए कठेरिया के सुरक्षाकर्मी हवाई फायरिंग करने लगे. कर्मचारियों ने जब इसकी शिकायत कठेरिया से की, तो उन्होंने भी भगा दिया. पूरा घटनाक्रम टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

Advertisement

कठेरिया के निजी सचिव ने दी सफाई

घटना का वीडियो सामने आने और मामला दर्ज हो जाने के बाद कठेरिया के सचिव शरद चौहान ने सफाई दी है. चौहान ने कहा कि कठेरिया पर हमला करने आ रहे लोगों के समूह से उन्हें बचाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने हवाई फायरिंग की.

उन्होंने कहा कि तब एत्मादपुर के एसएचओ को भी फोन किया जा रहा था, लेकिन उनका फोन बंद बताता रहा. चौहान ने आरोप लगाया कि पुलिस एस्कॉर्ट कार के आने के बाद भीड़ भाग खड़ी हुई. आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और पार्टी हाईकमान को पूरे घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है.

बता दें कि पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई की थी. इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर नाराजगी भी जाहिर की थी, लेकिन इसके बावजूद भाजपा सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने गुंडई की.

Advertisement
Advertisement