scorecardresearch
 

वाजपेयी की अस्थि विसर्जन के दौरान पलटी नाव, मंत्री-सांसद नदी में गिरे

अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के दौरान नाव जैसे चलने को हुई तभी 10-12 की संख्या में अन्य कार्यकर्ता नाव पर तेजी से सवार होने लगे. चढ़ने वाले घाट की तरफ भार बढ़ने से अचानक नाव पलट गई. हादसे के बाद भगदड़ मच गई. पुलिस, विशिष्टजनों के सुरक्षा कर्मी, भाजपा कार्यकर्ता पानी में कूदे और सभी को बाहर निकाला.

Advertisement
X
नाव पलटी
नाव पलटी

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि विसर्जन के कार्यक्रम में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब अस्थि विसर्जन के दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया. देखते ही देखते सवार सभी लोग नदी में गिर पड़े. उसमें सांसद से लेकर पुलिस अफसर भी शामिल थे. आनन फानन में सभी को नदी से बाहर निकाला गया.  हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.

वाजपेयी की अस्थियों को विसर्जन करने के दौरान शनिवार शाम बस्ती में कुआनो नदी के अमहट घाट पर नाव पलट गई. नाव पर राज्यमंत्री सुरेश पासी, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमापाति राम त्रिपाठी, सांसद हरीश द्विवेदी, चार विधायक व एसपी दिलीप कुमार समेत17 लोग सवार थे. नाव पर चढ़ते समय संतुलन बिगड़ने के चलते नाव पलट गई और लोग कुआनो नदी के पानी में गिर गए. मौजूद सुरक्षाकर्मियों व अन्य लोगों ने सभी को बाहर निकाल लिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक नाव जैसे चलने को हुई तभी 10-12 की संख्या में अन्य कार्यकर्ता नाव पर तेजी से सवार होने लगे. चढ़ने वाले घाट की तरफ भार बढ़ने से अचानक नाव पलट गई. हादसे के बाद भगदड़ मच गई. पुलिस, विशिष्टजनों के सुरक्षा कर्मी, भाजपा कार्यकर्ता पानी में कूदे और सभी को बाहर निकाला. एसपी दिलीप कुमार को सीओ सिटी आलोक सिंह ने बाहर निकाला. भाजपा मीडिया प्रभारी डब्ल्यू ने क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष व एक सुरक्षा कर्मी को बाहर निकाला. जब सभी के निकलने की पुष्टि हो गई तो मौके पर हालात सामान्य हुआ. फिर सभी ने मिलकर अस्थियों को नदी के किनारे घाट पर ही विसर्जित कर दिया.

लगभग दो सौ की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पुलिसकर्मी व पत्रकार मौजूद थे. किसी अनहोनी से अनभिज्ञ सब इधर उधर देख रहे थे. नाव से नदी के बीच में जाकर अस्थि कलश विसर्जित करने का कार्यक्रम था. लोग नाव पर सवार हो रहे थे. तभी जोर-जोर से लोग चिल्लाने लगे बचाओ-बचाओ, भागो-भागो और इतने में पुलिसकर्मी सबको हटाने लगे. किसी की समझ में नहीं आया क्या हो गया. कुआनो तट पर भगदड़ मच गई लोग अपनी जान बचाने को लेकर भागने लगे. पता चला कि नाव पलट गई.

Advertisement
Advertisement