उत्तर प्रदेश के रामपुर में बीती रात से पुलिस की नींद गायब है, वो इसलिए की भैंसे चोरी हो गई हैं. अब आप सोचेंगे कि आखिर किसकी भैंसो के चोरी होने से पुलिस इतनी परेशान है. तो हम आपको बता दें कि जो भैंसे चोरी हुई हैं वो यूपी सरकार के मंत्री आजम खान की हैं.
मामला मंत्री से जुड़ा हुआ है तो आप सोच ही सकते हैं कि पुलिस की हालत क्या होगी. आम जनता के लाखों रुपये लुट जाते हैं लेकिन पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है लेकिन मंत्री जी की 7 भैंसे क्या चोरी हुईं पूरी रामपुर के तीन थानों की पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
रामपुर में आजम खान का फार्म हाउस है, जहां से शुक्रवार को कुछ चोरों ने जंजीरों में बंधी 7 भैंसे चुरा ली. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है लेकिन अभी तक उसे कामयाबी नहीं मिल सकी है.