उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंगलवार सुबह भीषण हादसा हुआ है. यहां पर ड्यूटी पर तैनात PAC के जवानों के एक डंपर ने रौंद दिया. इस हादसे में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई है.
ये हादसा बुलंदशहर के सिंकदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के पास हुआ है. जानकारी के मुताबिक, हादसे में दो जवान घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय प्रशासन की ओर से इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.
देखें: आजतक LIVE TV
Two PAC jawans on duty lost their lives after a truck collided with another truck, lost control and ran over them in Sikandrabad area of Bulandshahr early morning today. A case has been registered: SP City Surendra Nath Tiwari pic.twitter.com/INanjakWOJ
— ANI UP (@ANINewsUP) February 2, 2021
जानकारी के मुताबिक, सिंकदराबाद में मंगलवार सुबह ट्रक और डंपर में जोरदार भिड़ंत हुई. जिसके बाद डंपर वहां पर बैरिकेडिंग में ड्यूटी दे रहे जवानों के ऊपर जा पलटा, इसी दौरान दो जवानों की मौत हुई और दो घायल हो गए.
यहां पर किसान आंदोलन के मद्देनज़र बैरिकेडिंग की गई थी, जहां पर इन जवानों की ड्यूटी लगी हुई थी. स्थानीय एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी का कहना है कि अलीगढ़ से नोएडा की तरफ जा रहे कैंटर और नोएडा की तरफ से अलीगढ़ की तरफ आ रहे ट्रक की अचानक से आपस में भिड़ंत हो गई.