scorecardresearch
 

यूपी सरकार ने सुकमा में शहीद हुए जवान को दी 31 लाख की आर्थिक मदद

छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में उत्तर प्रदेश के दो जवान शहीद हुए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आयोजित कैबिनेट मीटिंग में शहीद जवानों के श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया. इसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने एटा जाकर शहीद केपी सिंह के अंत्येष्टि में शामिल हुए और परिजनों को 31 लाख रुपये का चेक दिया.

Advertisement
X
शहीद के परिजनों को चेक देते कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल
शहीद के परिजनों को चेक देते कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल

Advertisement

छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में उत्तर प्रदेश के दो जवान शहीद हुए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आयोजित कैबिनेट मीटिंग में शहीद जवानों के श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया. इसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने एटा जाकर शहीद केपी सिंह के अंत्येष्टि में शामिल हुए और परिजनों को 31 लाख रुपये का चेक दिया.

जानकारी के मुताबिक, सुकमा में हुए नक्सली हमले में उत्तर प्रदेश के एटा के जवान केपी सिंह और मुजफ्फरनगर के मनोज कुमार शहीद हो गए हैं. जवानों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करने के लिए यूपी सरकार ने अपना प्रतिनिधि मंडल भेजा. इसके तहत पशुधन मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री अतुल गर्ग एटा में शहीद केपी सिंह की पत्नी सरोज देवी को 20 लाख, 6 लाख और पिता रणवीर सिंह को 5 लाख का चेक दिया.

Advertisement

कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने इस दौरान कहा कि सुकमा में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के उपर हमला करके कायरतापूर्ण काम किया है. यूपी सरकार और बीजेपी इसकी भर्त्सना करती है. कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि मुजफ्फरनगर और एटा के शहीद हुए जवानों के परिजनों से मिलकर सरकार की तरफ से संवेदना व्यक्त की जाए. हम शहीद केपी सिंह की अंत्येष्टि में शामिल हुए और परिजनों को आर्थिक सहायता से संबंधित चेक प्रदान किया.

प्रो. बघेल ने कहा कि यह सच है कि मौत का कोई मुआवजा नहीं होता, लेकिन यूपी सरकार ने यथासंभव पीड़ित परिवार को मदद करने की कोशिश की है. हमने जिलाधिकारी को इस बात का निर्देश दिया है कि शहीद के गांव में एक अंत्येष्टि स्थल बनाया जाए, इसमें 15 लाख रुपये खर्च आने का अनुमान है. एटा जिला मुख्यालय से गांव तक जाने वाली सड़क को ठीक करके उसे प्रस्ताव पारित कर शहीद केपी सिंह के नाम पर रखा जाएगा. यूपी सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement
Advertisement