scorecardresearch
 

अखिलेश के पुलिस वाले ने लड़की से कहा- कपड़ा खोलकर दिखाओ कहां हुआ है रेप

यूपी की अखिलेश सरकार के पुलिस वाले किस तरह रेप केस का निपटारा करने की कोशिश कर रहे हैं इसकी एक बानगी देखने को तब मिली जब एक बलात्कार पीड़िता अपनी फरियाद लेकर उनके पास पहुंची तो थानाध्यक्ष महोदय ने उससे कहा- कपड़ा खोलकर दिखाओ, कहां हुआ है बलात्कार.

Advertisement
X
पीड़िता
पीड़िता

यूपी की अखिलेश सरकार के पुलिस वाले किस तरह रेप केस का निपटारा करने की कोशिश कर रहे हैं इसकी एक बानगी देखने को तब मिली जब एक बलात्कार पीड़िता अपनी फरियाद लेकर उनके पास पहुंची तो थानाध्यक्ष महोदय ने उससे कहा- कपड़ा खोलकर दिखाओ, कहां हुआ है बलात्कार.

Advertisement

लड़की का आरोप है कि उसके घर में पड़ोस के लड़के ने घुस कर बलात्कार किया और गांव के लोगों ने उस लड़के को पकड़कर पीटा और उसे थाने ले आई. लेकिन पुलिस ने उस लड़के पर कोई कार्रवाई नहीं की. दूसरे दिन थानेदार ने लड़की को थाने में अकेले में बुलाया और कहा कि कपड़ा खोलकर दिखाओ कहां हुआ है बलात्कार. लड़की भागकर अपने मां-बाप के पास आई और पूरे घटना को बताया.

कई दिन बीत जाने के बाद जब बात मीडिया में आई तो सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने लड़की को मेडिकल के लिए भेजा. इसके अलावा थानाध्यक्ष जैसराज यादव जिसने लड़की को कपड़ा उतारने के लिए कहा था, उसके खिलाफ की कार्रवाई शुरू हो गई है. थानाध्यक्ष के खिलाफ आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

लड़की की आपबीती
घटना कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया के लौकरिया गांव की है. यहां दसवीं में पढ़ने वाली पीड़िता का आरोप है कि वो शनिवार (21 सितंबर 2013) की रात अपने घर में सो रही थी तभी गांव का एक लड़का अनुल्लाह 11बजे उसके घर में घुसा और उससे बलात्कार किया. लड़की द्वारा शोर मचाने पर गांववालों ने उसे पकड़ लिया जमकर पिटाई की. लड़के को थाने ले जाया गया लेकिन पुलिस ने उसपर कोई कार्रवाई नहीं की.

अगली सुबह पुलिस ने पीड़िता के परिवार को थाने में बुलाया और थानाध्यक्ष जैसराज यादव ने लड़की को अकेले में बुला कर कहा कि कपड़ा खोलकर दिखाओ बलात्कार कहां हुआ है.

जब मीडिया में यह खबर आई तो आनन फानन में पुलिस अधीक्षक ने उसे मिलने के लिए बुलाया और इसके बाद थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.

Advertisement
Advertisement