उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में अपने आवास 5 कालीदास मार्ग पर कार्डियोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित ब्लड प्रेशर जागरूकता कैम्पेन का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश के रक्तचाप की जांच भी की गई.
बढ़ रही है बीपी के मरीजों की संख्या
'बीपी चेक कराओ' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि खाने में कम नमक के प्रयोग के साथ ही व्यायाम करने की सलाह दी. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बदली हुई जीवनशैली के कारण ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है.
जारी रहेगा जागरूकता कैंपेन
मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवनशैली से जुड़ी ऐसी अनेक बीमारियों का इलाज व्यक्ति खुद कर सकता है. इसके लिए सही खान-पान और नियमित दिनचर्या के साथ व्यायाम आवश्यक है. सरकार यह ब्लडप्रेशर जागरूकता कैंपेन जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश सरकार ने सप्लीमेंट्री बजट में मेडिकल कॉलेजों के रखरखाव के लिये काफी फण्ड रखा है.