scorecardresearch
 

राम मंदिर न‍िर्माण सिर्फ 'हम' ही करेंगे, कोई दूसरा नहीं कर पाएगा: योगी आद‍ित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा क‍िया क‍ि अयोध्या में राम मंद‍िर का न‍िर्माण सिर्फ हम ही करेंगे, दूसरा कोई नहीं कर पाएगा. उन्होंने ये भी वादा क‍िया है क‍ि 20 लाख युवाओं को रोजगार द‍िया जाएगा.

Advertisement
X
योगी आद‍ित्यनाथ File Photo
योगी आद‍ित्यनाथ File Photo

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू संस्कृति को भारत की एकमात्र संस्कृति करार देते हुए रविवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सिर्फ 'हम' ही करेंगे, दूसरा कोई नहीं कर पाएगा.

योगी ने यहां आयोजित 'युवा कुम्भ' में बोलते हुए कहा, "भारत एक राष्ट्र है, उसकी एक ही संस्कृति है. भारत की एक सोच है. यहां पर भाषाएं, जाति, क्षेत्र, खान-पान, रंगरूप, बोली भाषा अलग-अलग हो सकती है. भारत राजनीतिक रूप से भले ही अलग-अलग रहा हो, लेकिन उसकी एक संस्कृति है, जो हिन्दू संस्कृति के रूप में जानी जाती है. इस पर हम सबको गर्व होना चाहिये."

यूपी के सीएम ने दावा करते हुए कहा, "यहां कुछ लोग राम जन्मभूमि के बारे में बोल रहे थे. मित्रों, यह कार्य जो भी करेगा, जब भी करेगा, यह कार्य हम ही करेंगे, कोई दूसरा नहीं कर पाएगा." मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा, "जो लोग राम और कृष्ण को मिथक मानते रहे हैं उन लोगों द्वारा जनेऊ दिखाकर और गोत्र बताकर भरमाने का प्रयास किया जा रहा है."

Advertisement

इससे बड़ा दुखदायी अवसर और नहीं होगा

उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर युवाओं का आह्वान करते हुए कहा, "हम लोग वर्तमान में चल रहे इस अभियान को बहुत नजदीक से समझने का प्रयास करें. कौन हैं वे लोग जो अपनी मातृभूमि और अपनी राष्ट्रमाता के प्रति षड्यंत्र करने में शाम‍िल हैं. अगर हम आज इसे समझने का प्रयास नहीं कर रहे हैं तो हमारी इस युवा ऊर्जा के लिये, हमारी इस प्रतिभा के लिये इससे बड़ा दुखदायी अवसर और नहीं होगा."

देश को विखण्डन की तरफ धकेलने का कुत्सित प्रयास

योगी ने कहा, "हमारे पास इस षड्यंत्रों को समझने का अवसर है, जो इस देश में नकारात्मकता का प्रतिनिधित्व करते हुए इस देश को एक बार फिर विखण्डन की तरफ धकेलने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं. यह षड्यंत्र हर स्तर पर रचने की तैयारी होगी लेकिन उसके प्रति सावधान रहना जरूरी है."

20 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 69 हजार शिक्षकों और पुलिस में 50 हजार भर्तियों की कार्यवाही चल रही है जिसे 2019 के प्रारम्भिक माह में ही पूरा कर लिया जाएगा. 'एक जिला, एक उत्पाद' योजना के जरिए अगले पांच वर्षों में 20 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. प्रदेश में निवेश के लिये माहौल बनाकर लाखों नौजवानों को सम्मानजनक ढंग से आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया जा रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement