scorecardresearch
 

चोरी छिपे घर में घुसे सर्किल ऑफिसर को पब्लिक ने पीटा, आईजी के आदेश पर होगी कार्रवाई

झांसी के मऊरानीपुर कस्बे में छिपयात इलाके के एक मकान में घुसे सर्किल ऑफिसर को लोगों ने चोर समझकर खूब पीटा. इलाके के कुछ लोगों ने उन्हें पहचाना तो पुलिस के आला अफसरों को सूचना दी. कई थानों की फोर्स पहुंच गई.

Advertisement
X

झांसी के मऊरानीपुर कस्बे में छिपयात इलाके के एक मकान में घुसे सर्किल ऑफिसर को लोगों ने चोर समझकर खूब पीटा. इलाके के कुछ लोगों ने उन्हें पहचाना तो पुलिस के आला अफसरों को सूचना दी. कई थानों की फोर्स पहुंच गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सीओ गुरुवार की रात करीब एक बजे सरकारी गाड़ी से बड़ा बाजार स्थित एक जनरल स्टोर के पास पहुंचे और गाड़ी खड़ी कर दी. इसके बाद पैदल छिपयात मोहल्ले के एक घर में घुस गए. इस बीच नीचे कमरे में सो रहे युवक की नींद खुल गई. वह ऊपर वाले कमरे में गया और बाहर से कुंडी लगा दी और चोर-चोर चिल्लाने लगा. आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए. सीओ कमरे में छिप गए. इस बीच लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. लोग कमरे की कुंडी खोलकर अन्दर गए और चोर समझकर सीओ को पीटने लगे. अधिकारी का मोबाइल फोन और गाड़ी की चाभी छीन ली. इसी दौरान कुछ लोगों ने सीओ को पहचान लिया और बीच बचाव किया. बनियान और लोअर पहने सीओ को किसी तरह घर से निकाला. इस बीच मौका मिलते ही सीओ भाग खड़े हुए. लेकिन हड़बड़ी मे उनकी सरकारी गाड़ी दीवार में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई.

Advertisement

मामले की जांच कर रहीं एसएसपी झांसी श्रीपर्णा गांगुली ने बताया कि जांच रिपोर्ट कानपुर जोनल आईजी सुनील गुप्ता के पास भेज दी गई है. जोनल आईजी का आदेश आने के बाद कार्रवाई होगी

Advertisement
Advertisement