झांसी के मऊरानीपुर कस्बे में छिपयात इलाके के एक मकान में घुसे सर्किल ऑफिसर को लोगों ने चोर समझकर खूब पीटा. इलाके के कुछ लोगों ने उन्हें पहचाना तो पुलिस के आला अफसरों को सूचना दी. कई थानों की फोर्स पहुंच गई.
जानकारी के मुताबिक सीओ गुरुवार की रात करीब एक बजे सरकारी गाड़ी से बड़ा बाजार स्थित एक जनरल स्टोर के पास पहुंचे और गाड़ी खड़ी कर दी. इसके बाद पैदल छिपयात मोहल्ले के एक घर में घुस गए. इस बीच नीचे कमरे में सो रहे युवक की नींद खुल गई. वह ऊपर वाले कमरे में गया और बाहर से कुंडी लगा दी और चोर-चोर चिल्लाने लगा. आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए. सीओ कमरे में छिप गए. इस बीच लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. लोग कमरे की कुंडी खोलकर अन्दर गए और चोर समझकर सीओ को पीटने लगे. अधिकारी का मोबाइल फोन और गाड़ी की चाभी छीन ली. इसी दौरान कुछ लोगों ने सीओ को पहचान लिया और बीच बचाव किया. बनियान और लोअर पहने सीओ को किसी तरह घर से निकाला. इस बीच मौका मिलते ही सीओ भाग खड़े हुए. लेकिन हड़बड़ी मे उनकी सरकारी गाड़ी दीवार में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई.
मामले की जांच कर रहीं एसएसपी झांसी श्रीपर्णा गांगुली ने बताया कि जांच रिपोर्ट कानपुर जोनल आईजी सुनील गुप्ता के पास भेज दी गई है. जोनल आईजी का आदेश आने के बाद कार्रवाई होगी