scorecardresearch
 

UP निकाय चुनाव का आख‍िरी चरण कल, 26 जिलों में डाले जाएंगे वोट

यूपी में हो रहे नगर निकाय चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में 29 नवम्बर को सूबे के 26 जिलों में वोट डाले जाएंगे. अंतिम चरण के इस मतदान में प्रदेश के 5 नगर निगमों के लिए भी वोट डाले जाएंगे. जिनमें सहारनपुर, बरेली, झांसी, मुरादाबाद और फिरोजाबाद शामिल हैं.

Advertisement
X
वोटिंग
वोटिंग

Advertisement

यूपी में हो रहे नगर निकाय चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में 29 नवम्बर को सूबे के 26 जिलों में वोट डाले जाएंगे. अंतिम चरण के इस मतदान में प्रदेश के 5 नगर निगमों के लिए भी वोट डाले जाएंगे. जिनमें सहारनपुर, बरेली, झांसी, मुरादाबाद और फिरोजाबाद शामिल हैं.

गांधी परिवार के गढ़ में मतदान

29 नवंबर को होने वाले इस मतदान में कुल 233 नगर निकायों और 4299 वार्डों में 3599 पोलिंग सेंटर और 10817  पोलिंग बूथों पर नब्बे हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अंतिम चरण के इस मतदान में रायबरेली में भी मतदान होना है, जो गांधी परिवार का गढ़ है. वहीं चंदौली में यहां के सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की साख दांव पर है. चंदौली में मुगलसराय नगर पालिका परिषद है, जिसका नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय नगर रखा गया था, जो काफी चर्चा का विषय भी रहा.

Advertisement

मिर्जापुर की बात करें तो यहां पर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की साख लगी हुई है. मऊ जनपद में एक नगर पालिका है, जबकि 9 नगर पंचायतें हैं, जहां बुधवार को वोट डाले जाएंगे.

चाचा-भतीजा आमने सामने

मुरादाबाद में भाजपा से पूर्व मेयर विनोद अग्रवाल हैं. दो बार विनोद अग्रवाल की पत्नी वीना अग्रवाल मेयर रह चुकी हैं और 2016 में उनका निधन हो जाने के बाद उप चुनाव में भाजपा से विनोद अग्रवाल मेयर चुने गए, तो वहीं सपा से पूर्व नगर विधायक हाजी यूसुफ अंसारी मैदान में हैं. कांग्रेस ने सपा के देहात से मौजूदा विधायक हाजी इकराम कुरैशी के भतीजे हाजी रिजवान कुरैशी को अपना उम्मीदवार बनाया है या यूं कह सकते हैं कि चाचा भतीजा आमने-सामने हैं. उधर, बसपा ने लाखन सैनी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं सहारनपुर में पहली बार नगर निगम का चुनाव होना है. पहले सहारनपुर नगर पालिका थी.  

नगरपालिका पर कब्जा जमाने की जंग

औरैय्या में 29 तारीख को होने बाले मतदान में विधूना नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए सपा सुप्रीमो रहे मुलायम सिंह यादव के साडू प्रमोद कुमार गुप्ता कल्पना गुप्ता निर्दलीय प्रत्याशी हैं. समाजवादी पार्टी ने साईकिल से दूसरे प्रत्याशी को टिकट दिया. भाजपा हर हाल में नगरपालिका पर अपना कब्जा जमाने के लिए तैयार है. औरैय्या में तीन नगरपालिकाएं और दो नगर पंचायतें हैं. फतेहपुर जिले में दो नगरपालिका व पांच नगर पंचायतों का चुनाव भी 29 नवम्बर को होना है, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कुल 70 उम्मीवार व 125 वार्डों में 851 सभासद प्रत्यासी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.

Advertisement

नौतनवा में कांटे की टक्कर

महराजगंज नगर निकाय चुनाव तीसरे चरण में 29 तारीख को होना है. यहां 02 नगरपालिकाएं, 05 नगरपंचायतें हैं. यहां 01 नौतनवा आदर्श नगर पालिका है. इस नगर पालिका पर हमेसा से बाहुबली नेता अमर मणि त्रिपाठी खेमा ही राज करता चला आ रहा है. इस बार इस सीट पर कांटे टक्कर है. अभी कल ही अमर मणि खेमे पर bjp प्रत्यासी के गाड़ी का सीसा तोड़ने का आरोप लगा है. नौतनवा विधान सभा सीट से निर्दलीय विधायक अमन मणि त्रिपाठी और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ समेत 25 नामजद और 100 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

बलरामपुर जिले की चारों नगर निकायों, तुलसीपुर, बलरामपुर, उतरौला और पचपेडवा के कुल एक लाख बाइस हजार बाइस मतदाता तीसरे चरण में आगामी 29 नवम्बर को अपनी-अपनी छोटी सरकारें चुनेंगे. जिले में चार निकायों के अध्यक्ष पद के लिए 42 और 77 वार्ड सभासदों के लिए कुल 437  उम्मीदवार मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जनपद एटा के तीसरे चरण के निकाय चुनाव में बीजेपी ने जहां वैश्य वर्ग के प्रत्याशी पर अपना दांव लगाया है, वहीं सपा ने मुस्लिम प्रत्याशी पर भरोसा जताया है. वहीं तीसरे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निवर्तमान चेयरमैन की पत्नी अपनी ताल ठोक कर सपा और भाजपा प्रत्याशी की परेशानी का सबब बनी हुई है. यहां एटा नगर पालिका की सीट भाजपा के लिए नाक का बाल बनी हुई है, जिसके कारण एटा के चारो विधायक ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. जनपद एटा में 3 नगर पालिका और 6 नगर पंचायतें हैं, जिसमें 11,88,923 मतदाता इन प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसी तरह जिला संभल में 3 नगर पालिका और 5 नगर पंचायत है. कुल जिले में निकाय चुनाव में 3,32,342 मतदाता हैं.

Advertisement

इन जिलों में होगा मतदान  

चंदौली, सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, महोबा, झांसी, रायबरेली, फतेहपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, जौनपुर और मिर्जापुर

Advertisement
Advertisement