उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मजदूर दिवस के दिन मजदूरों को करीब एक हजार साइकिलें बांटी. इसके आलावा सरकार ने मजदूरों के लिए पेंशन योजना की भी शुरुआत की है. इसके तहत 60 साल के ऊपर की उम्र वाले मजदूरों को सरकार एक हजार रुपये हर महीने पेंशन देगी.
मजदूरों को दी मुफ्त साइकिल
मजदूर दिवस पर रविवार को सीएम ने अपने आवास 5 कालिदास मार्ग पर एक हजार मजदूरों को फ्री साइकिलों का वितरण किया. इसके साथ ही अखिलेश ने मजदूर पेंशन योजना का भी शुभारंभ किया. इस पेंशन योजना के तहत 60 साल के ऊपर के उन मजदूरों को लाभ मिलेगा, जो अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
एक हजार रुपये पेंशन
मजदूरों को योजना के तहत सरकार की तरफ से एक हजार रुपये हर महीने पेंशन के तौर पर दिया जाएगा. इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि पेंशन योजना से मजदूरों को फायदा पहुंचेगा और वो अपने परिवार का पालन-पोषण बेहतर तरीके से कर पाएंगे.
मजदूरों के साथ खाया खाना
मजदूर दिवस पर अखिलेश यादव ने मजदूरों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन भी किया. अखिलेश विधानसभा के सामने पहुंचे और और वहां उन्होंने मध्याह्न भोजन योजना के तहत पायलेट प्रोजेक्ट की शुरुआत की. मुख्यमंत्री कार्यालय की नई बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूरों को पहले दिन मुफ्त में भोजन दिया गया. खुद सीएम ने भी मजदूरों के साथ भोजन किया.
Today we have launched a mid-day meal scheme for labourers and a pension scheme for workers over 60 years of age. pic.twitter.com/zXyEmO1bEM
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 1, 2016
10 रुपये में मिलेगी समाजवादी थाली
अखिलेश ने कहा की कड़ी धूप में मेहनत करने वाले मजदूरों के लिए उन्होंने नई योजना शुरू की है, जिसके तहत मजदूरों को अब 10 रुपये में थाली मिलेगी. ये भोजन उन्हें उनके कार्यस्थल पर भी मुहैया कराया जाएगा.