scorecardresearch
 

दिल की बीमारी से जूझ रही मेधावी छात्रा की मदद के लिए आगे आए CM अखिलेश

लखनऊ के इंदिरा नगर की रहने वाली 17 साल की प्रेरणा शर्मा उन चुनिंदा लड़कियों मे शामिल थी, जिसे मंच पर ही अखिलेश यादव से चेक लेना था. सीएम से मिलते ही उसने अपनी बीमारी की फारियाद भी सुना दी.

Advertisement
X
यूपी के सीएम अखिलेश यादव
यूपी के सीएम अखिलेश यादव

Advertisement

रक्षाबंधन के ठीक पहले यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने लड़कियों के लिए मदद का पिटारा खोल दिया है. बुधवार को अखिलेश यादव मेधावी छात्राओं के लिए कन्याधन योजना का चेक बांटने गए थे, लेकिन मंच पर कतार में एक ऐसी लड़की सामने आ पंहुची, जो दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी. अखिलेश ने छात्रा की फरियाद सुनी और तत्काल मदद का ऐलान कर दिया.

17 साल की प्रेरणा शर्मा उन छात्राओं में शामिल थी, जिसे 12वीं में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कन्याधन योजना के तहत 30 हजार का चेक मिलना था. उसे 30 हजार के चेक के साथ-साथ 50 हजार रुपये की तत्काल मदद मिली.

ऑपरेशन का खर्च उठाएगी सरकार
मुख्यमंत्री ने उसकी बीमारी के इलाज और खर्चे के एस्टीमेट के लिए उसे तुरंत राममनोहर संस्थान भेजा और करीब घंटे भर बाद अस्पताल से एस्टीमेट आते ही उसके इलाज का पूरा खर्चा उठाने का ऐलान कर दिया. प्रेरणा के इलाज में लाखों रुपए खर्च होंगे. सरकार के सूचना जनसंपर्क के प्रधान सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि प्रेरणा शर्मा के इलाज का एस्टीमेट सरकार को मिल चुका है, अब सरकार उसके ऑपरेशन का खर्च वहन करेगी.

Advertisement

जब सीएम को सुनाई फरियाद
लखनऊ के इंदिरा नगर की रहने वाली 17 साल की प्रेरणा शर्मा उन चुनिंदा लड़कियों मे शामिल थी, जिसे मंच पर ही अखिलेश यादव से चेक लेना था. सीएम से मिलते ही उसने अपनी बीमारी की फारियाद भी सुना दी. प्रेरणा ने सीएम से कहा कि अगर उसकी मदद नहीं की गई, तो शायद वो अगला रक्षाबंधन देखने के लिए इस दुनिया में ही ना रहे.

12वीं में किया है टॉप
सीएम अखिलेश ने रक्षा बंधन के पहले छात्रा को तोहफा दिया है. प्रेरणा ने ना सिर्फ 12वीं में टॉप किया है, बल्कि यूपी इंजीनिरिंग में भी क्वालीफाई किया है, लेकिन अपनी बीमारी की वजह से दाखिला नहीं ले पाई.

प्रेरणा के दिल में है छेद
दरअसल प्रेरणा के दिल में छेद है, जिसके इलाज का वादा अखिलेश यादव ने किया है. अब प्रेरणा के परिवार को भी उम्मीद जगी है. पिता प्रकाश शर्मा के मुताबिक अगर बेटी ठीक हो गई, तो अगले साल इंजीनियरिंग की परीक्षा फिर से दे सकेगी.

Advertisement
Advertisement