योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे. योगी अपने मंत्रिमंडल के साथ आज दोपहर को शपथ लेंगे, लेकिन उससे पहले ही शनिवार रात उनसे राज्य के डीजीपी ने मुलाकात की और पहली ही मुलाकात में आदित्यनाथ ने डीजीपी को साफ कर दिया कि पुलिस किसी भी तरह की गुंडागर्दी को बर्दाश्त न करे.
योगी आदित्यनाथ के सीएम चुने जाने के बाद पुलिस महानिदेशक जावेद अहमद ने उनसे मुलाकात की. अपनी पहली मुलाकात में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की संक्षिप्त में जानकारी ली.
बीजेपी की जीत के बाद बरेली से लेकर अन्य जगह पर हुए उपद्रव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने डीजीपी से कहा कि किसी तरह की गुंडागर्दी को बर्दाश्त न किया जाए. आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस सख्त रुख अपनाए और उत्सव की आड़ में उपद्रव को बर्दाश्त न करे.
Disturbance shouldn't be created in the name of celebrations,Uttar Pradesh CM designate orders SSPs of all districts to tk care of law&order pic.twitter.com/DeEoNymsUL
— ANI UP (@ANINewsUP) March 18, 2017
गौरतलब है कि शनिवार शाम पार्टी के विधायक दल की बैठक में आदित्यनाथ को यूपी का नया सीएम चुना गया. उनके साथ केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम चुना गया है. आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ रविवार की दोपहर शपथ लेंगे.