कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश में हर रोज नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. इस संकट के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा, अलीगढ़ और मथुरा में होंगे. वहीं, सीएम योगी इससे पहले मुरादाबाद, बरेली, अयोध्या, वाराणसी, बस्ती और गोरखपुर मंडल का दौरा करके वहां जायजा लिया था.
अलीगढ़ में यूपी सीएम करीब तीन घंटे के लिए रुकेंगे, जहां वह स्थानीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, डॉक्टरों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के वाइस चांसलर से भी मुलाकात करेंगे.
अलीगढ़ के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को मथुरा जाना है, फिर आगरा का दौरा होगा. सभी जगह स्थानीय स्तर पर कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा. इसी हफ्ते के शुरुआत में भी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद मंडल, वाराणसी और गोरखपुर के इलाकों का दौरा किया था.
गौरतलब है कि बीते दिनों ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कोरोना के कई मामले सामने आए थे. यहां कुछ ही दिनों में कई स्टाफ की कोरोना से मौत हो गई थी, जिसमें कुछ प्रोफेसर भी शामिल थे. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच AMU की ओर से ICMR को भी चिट्ठी लिखी गई थी.
अगर उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों की बात करें, तो हाल ही के दिनों में कुछ हदतक कमी दर्ज की गई है. यूपी में बीते दिन भी 18 हज़ार के करीब नए केस आए, जबकि 300 के करीब मौतें हुई हैं. यूपी में अभी भी कोरोना के करीब दो लाख एक्टिव मरीज़ हैं, जो चिंता का विषय है.
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब खुद ही फ्रंट पर आकर मोर्चा संभाल लिया है. लखनऊ में सबसे पहले शुक्रवार को वर्चुअल बैठक के स्थान पर अपने सरकारी आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिर से स्थलीय निरीक्षण करने मैदान में उतर गए हैं.
इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले पिछले शनिवार को मुरादाबाद-बरेली मंडल, फिर रविवार को वाराणसी और सोमवार को गोरखपुर-बस्ती और अयोध्या में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. वहीं, अब अलीगढ़ और आगरा मंडल में कोविड सेंटरों का हाल जानने के लिए पहुंचे हैं.
कोरोना की दूसरी लहर के कहर ने उत्तर प्रदेश को हिलाकर रख दिया. प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर तमाम बड़े शहरों में, अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन की किल्लत और रेमडेसिविर जैसी दवाओं के लिए लोग परेशान थे. इसके चलते कोरोना संक्रमित मरीजों के हर रोज मरने के मामले सामने आ रहे थे, जिसे लेकर विपक्ष ही नहीं बल्कि बीजेपी के नेताओं ने भी सवाल खड़े करने शुरू कर दिए थे.
हाल ही में फिरोजबाद के जसराना से बीजेपी विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी ने एक वीडियो जारी करके तमाम सवाल खड़े किए थे. उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी को बेड के लिए आगरा में तीन घंटे तक फर्श पर लेटे रहना पड़ा था. इन आरोपों पर अस्पताल प्रशासन और आगरा से बीजेपी सांसद ने जवाब देते हुए भ्रमक खबर बतायी थी. वऐसे में कोरोना से सरकारी की हो रही किरकिरी को देखते हुए सीएम योगी खुद ही ग्राउंड पर उतरकर जमीनी हकीकत को समझने और समस्या को दुरुस्त करने के लिए आगरा और अलीगढ़ के दौरे पर हैं.