scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: पीएम मोदी के बाद सीएम योगी भी बोले- गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर आजतक से खास बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रशासन ने 100 दिन में अच्छा काम किया. राज्य में विश्वास का माहौल बना है. प्रदेश में बढ़ते अपराध के आंकड़ों पर योगी ने कहा कि इसका प्रमुख कारण ये है कि हमने 100 प्रतिशत एफआईआर दर्ज कराई हैं. अब अपराधियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होती हैं.

Advertisement
X
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर आजतक से खास बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रशासन ने 100 दिन में अच्छा काम किया. राज्य में विश्वास का माहौल बना है. प्रदेश में बढ़ते अपराध के आंकड़ों पर योगी ने कहा कि इसका प्रमुख कारण ये है कि हमने 100 प्रतिशत एफआईआर दर्ज कराई हैं. अब अपराधियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होती हैं.

गोरक्षा के नाम पर गुंडार्दी बर्दाश्त नहीं

गोरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा पर सीएम योगी ने कहा कि यूपी में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है. ना ही शरारती तत्वों को स्वीकार किया जाएगा. गोरक्षा के नाम पर शरारती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रदेश में कोई भी कानून नहीं तोड़ सकता है. गोसेवा हमारी सनातन परंपरा है. गोरक्षा के नाम पर कानून को अपने हाथ में किसी को हक नहीं है. लक्ष्मण रेखा तय है. कोई भी शरारत कर रहा है तो पुलिस ऐसी लोगों को पकड़ रही है. ये घटनाएं नहीं होनी चाहिए. पीएम की पीड़ा स्वाभाविक है. हमने अवैध बूचड़खानों को रोका है जिससे अवैध तस्करी रोकी जा रही है. गो तस्करी के लिए रुट के सभी थाने जिम्मेदार होंगे. गोरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेने की छूट नहीं.

Advertisement

अखिलेश पर बरसे योगी

पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि अखिलेश ने काम किया होता तो अभी मेट्रो चल रही होती. हमें गड्ढे नहीं भरने पढ़ते. अखिलेश के गड्ढे हम भर रहे हैं. सपा-बसपा के गड्ढे को भरने में समय लगेगा. राज्य में काम की परंपरा खत्म हो गई थी. बाबू लंच के बाद काम नहीं करते थे.

एंटी रोमियो लगातार चलने वाली प्रक्रिया

वहीं एंटी रोमियो दल पर सीएम ने कहा कि इसका बहू-बेटियों ने स्वागत किया है. एंटी रोमिया दस्ता मनचलों के खिलाफ है. ये लगातार चलने वाली प्रक्रिया है. हिंसा फैलाने वालों पर योगी ने कहा कि गुंडई करने वाले भगवा ब्रिगेड को कोई छूट नहीं मिलेगी. कानून सबके लिए बराबर है, चाहे वो कोई भी हो. कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई में कोई भेदभाव नहीं होगा.

सहारनपुर हिंसा के पीछे खनन माफिया

सहारनपुर हिंसा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सहारनपुर में जातीय हिंसा पैदा करने की कोशिश की गई. इसके पीछे जो भी शामिल लोग हैं वो पकड़े जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस हिंसा के पीछे खनन माफियाओं का हाथ है.

राम मंदिर पर दोनों पार्टियों में बने सहमति

वहीं राम मंदिर निर्माण पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दोनों पार्टियों की सहमति से रास्ता निकलना चाहिए. सरकार अपनी भूमिका निभाने को तैयार है. मिलकर फैसला लेने से सौहार्द बढ़ेगा. राम मंदिर के लिए लोगों के मन में उम्मीद जाग रही है, जो कि अच्छी बात है.

Advertisement

हिंदू से बड़ा कोई सेक्यूलर नहीं

ताजमहल पर्यटन स्थल हो सकता है, भारत की पहचान नहीं. भारत की पहचान रामायण से हैं, वेदों से है. हिंदू से बड़ा कोई धर्मनिरपेक्ष नहीं. दूसरे अन्य देश भगवान राम और सनातन हिंदू धर्म को मानते हैं, लेकिन भारत में हिंदू को सांप्रदायिक कहा जाता है.

 

Advertisement
Advertisement