scorecardresearch
 

किसान दिवस पर CM योगी ने फिर गिनाए नए कृषि कानूनों के फायदे

विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले कभी उनके जीवन को खुशहाल करने के लिए कदम नहीं उठा पाएं.

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसान दिवस पर सीएम योगी का संबोधन
  • बोले- कृषि कानूनों से किसानों को मिलेगा फायदा

किसान दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को कृषि कानूनों के फायदे में बताया. सीएम योगी ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर हमारी सरकार उनके सम्मान में किसानों का सम्मान करती है. किसान भाइयों की मेहनत से 21 से 22 प्रतिशत तक अन्न उपलब्ध कराने में बड़ी भूमिका निभाते हैं.

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज अधिकतर किसान प्रदेश में आधुनिक तकनीक का उपयोग करके प्रगति कर रहे हैं. आज हमने प्रदेश के किसानों को ट्रैक्टर की चाबी भी दी, पहले की सरकारों की प्राथमिकता में किसान न थे. हमने कृषि के नए अनुसंधानों को बढ़ावा दिया, हमारे पास 4 कृषि विश्विद्यालय है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अन्नदाताओं को खाद, बीज, पेस्टीसाइड के लिए आर्थिक मदद कर रहे हैं. 54 हजार करोड़ रुपए पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से सीधे खातो में भेजे जा रहे हैं. हमारी सरकार भी हर किसान की फसल को खरीदने का काम कर रही है. 

देखें: आजतक LIVE TV

विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले कभी उनके जीवन को खुशहाल करने के लिए कदम नहीं उठा पाएं. गन्ना किसानों के लिए हमारी सरकार ने अभूतपूर्व काम किए है, किसान के चेहरे पर खुशहाली लाना ही हमारी प्राथमिकता है.

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों को एमएसपी और मंडियों की समाप्ति के नाम पर गुमराह किया जा रहा है, ये कैसी राजनीति है, किसान के हित में कुछ भी नहीं होने देंगे, आज़ादी के बाद पीएम मोदी की सरकार व्यापक परिवर्तन किए जा रहे हैं, विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है.

 

Advertisement
Advertisement