scorecardresearch
 

सीएम योगी की योजना, इस दिवाली साढ़े 5 लाख दीयों से रोशन होगी अयोध्या

इस बार दीपोत्सव में कई देशों की रामलीला मंडलियां रामलीला का अयोध्या में मंचन करेंगी. राम कथा पार्क में रामलीला के मंचन की भव्य तैयारियां की गई हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कई देशों के प्रतिनिधि रामलीला को देखेंगे.

Advertisement
X
अयोध्या में दीपोत्सव (फाइल फोटो- Aajtak)
अयोध्या में दीपोत्सव (फाइल फोटो- Aajtak)

Advertisement

  • अयोध्या में दीपोत्सव, चल रही हैं तैयारियां
  • सीएम योगी 26 अक्टूबर को पहुंचेंगे अयोध्या

26 अक्टूबर को दीपोत्सव की तैयारी में अयोध्या सजकर तैयार हो रहा है. अयोध्या में राम की पैड़ी में लाखों दीये सजाए जा चुके हैं. स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों के हजारों बच्चे साढ़े पांच लाख दीयों को जलाएंगे. इस बार साढ़े पांच लाख दीये जलाने की तैयारी है, जो एक बार फिर विश्व कीर्तिमान होगा.

रामचरितमानस का लेजर शो, 13 देशों की रामलीला, साढ़े 5 लाख दीपों का कीर्तिमान और सतरंगी लाइट्स इस बार अयोध्या का मुख्य आकर्षण होंगे. इस बार राम की पैड़ी को भी नए तरीके से बनाया गया है. सरयू के साफ पानी को राम की पैड़ी में लाने की तैयारी की गई है. किनारों को चौड़ा किया गया है, जहां दीयों की तादाद बहुत ज्यादा होगी. सिर्फ राम की पैड़ी ही नहीं, बल्कि सरयू किनारे भी दीपोत्सव की भव्य तैयारी की गई है. दूर-दूर से लोग अयोध्या पहुंचने लगे हैं.

Advertisement

कई देशों के प्रतिनिधि देखेंगे रामलीला

इस बार दीपोत्सव में कई देशों की रामलीला मंडलियां रामलीला का अयोध्या में मंचन करेंगी. राम कथा पार्क में रामलीला के मंचन की भव्य तैयारियां की गई हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कई देशों के प्रतिनिधि रामलीला को देखेंगे. रामलीला के अलावा भगवान राम, सीता और लक्ष्मण एक बार फिर पुष्पक विमान से आएंगे, जहां योगी आदित्यनाथ उनका राजतिलक करेंगे, पूजा करेंगे और फिर कार्यक्रम की शुरुआत होगी. पूरे रास्ते में रामायण और रामलीला के चरित्रों को पेंटिंग और चित्र के माध्यम से दर्शाया गया है.

अयोध्या में लोगों का आना हुआ शुरू

वहीं, शहर के अलग-अलग भवन सड़कें और राम की पैड़ी दुल्हन की तरह सज कर तैयार हैं. लोगों का आना अयोध्या में शुरू हो चुका है. राम की पैड़ी पर दीपोत्सव के बाद साउंड एंड लेजर शो का एक बड़ा कार्यक्रम जहां भगवान राम के जीवन चरित्र पर आधारित 15 मिनट का साउंड लेजर शो दिखाया जाएगा. पिछले 2 सालों से अयोध्या की दीपोत्सव देख रहे लोग इस बार ज्यादा उत्साहित हैं, क्योंकि दिवाली के बाद उन्हें उम्मीद है कि राम मंदिर पर भी फैसला आएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 अक्टूबर को दिन में अयोध्या पहुंचेंगे. पूरे अयोध्या में भगवान राम से जुड़ी हुईं झांकियां निकाली जाएंगी और यह झांकियां रैली के रूप में रामकथा पार्क पहुंचेंगे, जहां पुष्पक विमान यानी हेलीकॉप्टर से राम का अवतरण होगा.

Advertisement

सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां

अयोध्या में सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां हैं. जिस तरीके से लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या को अंजाम दिया गया था, जिस तरीके से खुफिया इनपुट सरकार को मिले हैं, उसके बाद सरकार विशेष सतर्कता बरत रही है. अयोध्या पहले से ही संवेदनशील और आतंकियों के निशाने पर रहा है, ऐसे में जगह-जगह सरकार की तरफ से सावधानी बरतने, लावारिस चीजों के बारे में जानकारी देने और सतर्क रहने के पोस्टर लगाए गए हैं. पूरे शहर में सतर्कता के खास निर्देश हैं. पुलिस अर्धसैनिक बल की तादाद काफी बढ़ाई गई है. वहीं, अयोध्या में धारा 144 लगी हुई है, लेकिन दीपोत्सव के राजकीय मेले में लोगों के आने-जाने पर कोई रोक नहीं है.

Advertisement
Advertisement