scorecardresearch
 

CM योगी बोले थे बदमाश पहुंचेंगे 'परलोक', जमानत खत्‍म करवा खुद जेल पहुंचा कैराना का गैंगस्टर

8 सितंबर को उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री सीएम योगी आदित्‍यनाथ यूपी के कैराना पहुंचे थे. यहां उन्‍होंने साफ साफ कह दिया था कि अपराधियों को यूपी से पलायन करना होगा. उनके इस बयान के दो दिन के अंदर ही यहां का कुख्‍यात बदमाश फुरकान अपनी जमानत खत्‍म करवाकर जेल के अंदर पहुंच गया है.

Advertisement
X
कैराना का गैंगस्‍टर फुरकान अपनी जमानत खत्‍म करवाकर जेल पहुंच गया है
कैराना का गैंगस्‍टर फुरकान अपनी जमानत खत्‍म करवाकर जेल पहुंच गया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम योगी ने की थी कैराना में रैली
  • अपराधियों से सीएम ने कहा था, उनकी खैर नहीं
  • गैंगस्‍टर ने 2014 में किया था दिनदहाड़े मर्डर

Kairna News: कैराना का खौफ कहे जाने वाले वाले कुख्यात बदमाश फुरकान (Furkan) अपनी जमानत खत्‍म करवाकर जेल चला गया है. दरअसल, हाल में सीएम योगी आदित्‍यनाथ कैराना गए थे. उन्‍होंने कहा था कि यहां से अपराधियों को पलायन करना होगा.

सीएम योगी ने यहां रैली तो की ही थी साथ ही वे उन लोगों से भी मिले थे. जो दंगों के सामने पलायन कर गए थे.  वहीं सीएम योगी ने ये साफ कर दिया था वे पूरी तरह सुरक्षित हैं, साथ ही ये भी साफ कर दिया था कि अपराधियों की खैर नहीं हैं. 

Advertisement


8 सितंबर को सीएम योगी आदित्‍यनाथ यूपी के कैराना पहुंचे थे. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी उन सभी जगह लगातार रैली कर रहे हैं, जहां बीजेपी थोड़ी कमजोर है. रैली के दौरान सीएम ने अपराधियों को चेतावनी दी थी.वहीं  कैराना में अपराधियों द्वारा मारे गए व्यापारियों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें इंसाफ का भरोसा दिया था.

दरअसल, अगस्त 2014 में कैराना में सरेबाजार व्यापारी विनोद सिंघल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप कैराना के रहने वाले फुरकान पर लगा था. फुरकान पर लूट, हत्या, रंगदारी के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज बताए गए हैं.  व्यापारी विनोद की हत्या के बाद फरारी काट रहे फुरकान को कुछ समय पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन इसके बाद वह जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आ गया था. लेकिन अब वह फिर अपनी जमानत खत्‍म करवाकर जेल के अंदर चला गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement