कानपुर में रामनवमी शोभायात्रा का मार्ग बदलने का विवाद सांप्रदायिक तनाव में बदल गया और सैयद नगर मसवानपुर में पथराव के बीच गुस्साए लोगों ने जमकर आगजनी की. उपद्रवियों ने एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट की जीप फूंक दी और पुलिस के कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. कई दुकानों में आग लगा दी गई. पथराव और मारपीट में दोनों पक्षों से 11 लोग घायल हो गए.
आला अफसरों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है. पूरे इलाके में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं. देर रात तक दोनों पक्ष अपनी-अपनी मांगों पर अड़े रहे. कानपुर में रामनवमी शोभायात्रा परंपरागत मार्ग दुरुस्त न होने के चलते सैयद नगर-सुरेंद्र नगर मार्ग पर मोड़ दी गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शोभायात्रा कुछ दूर चली, तभी इस मार्ग पर रहने वाले दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने नए रूट से यात्रा निकालने का विरोध किया.
वे शोभायात्रा को वापस ले जाने की जिद करने लगे. इससे बात बढ़ी और मारपीट शुरू हो गई. कुछ लोगों ने पथराव भी शुरू कर दिया. बाद में वहां भगदड़ मच गई. शोभायात्रा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी बवाल देख भाग निकले. बाद में पहुंचे भारी पुलिस बलों ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा. इसके बाद पुलिस ने शोभायात्रा के तीन वाहन निकलवाए.
देर रात फायरिंग की आवाजें सुनाई पड़ीं. भीड़ ने एक शादी समारोह में भी हमला कर बवाल काटा.