कांग्रेस भले ही आगामी लोकसभा चुनाव को नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी मानने से इनकार कर रही हो. लेकिन पोस्टर से लेकर जमीन तक मोदी के सामने राहुल ही नजर आ रहे हैं. बहरहाल, इस ओर एक और कदम बढ़ाते हुए यूपी के गोरखपुर में इन दिनों 'मोदी चाय' की जवाब में 'राहुल मिल्क' परोसा जा रहा है.
जाहिर तौर पर कांग्रेस चुनाव से पहले बीजेपी को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए पार्टी ने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 'नमो टी पार्टी' की तर्ज पर 'राहुल मिल्क पार्टी' की योजना बनाई है. इसके तहत गोरखपुर शहर में जगह-जगह युवाओं को राहुल गांधी की फोटो छपी गिलास में दूध पिलाया जा रहा है.
चाय से सेहत खराब होती है
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस इस कार्यक्रम को जिले के ग्रामीण इलाकों में भी शुरू करने जा रही है. तर्क दिया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी की चाय से नौजवानों की सेहत खराब होगी, जबकि राहुल मिल्क से नौजवान पहलवान बनकर देश की रक्षा और उन्नति करेंगे.
राह चलते लोगों को रोक-रोक कर पिलाया दूध
कार्यक्रम के तहत स्थानीय पार्टी नेता रविवार को 50 लीटर दूध और राहुल की फोटो वाले गिलास के साथ शहर के गोलघर में इंदिरा गांधी की प्रतिमा के पास जमा हुए. इसके बाद उन्होंने रास्ते से गुजरने वाले लोगों को रोककर दूध बांटना शुरू कर दिया. गोरखपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सैयद जमाल बताते हैं 'राहुल मिल्क पिलाने का कार्यक्रम अभी गोरखपुर में है. ब्लॉक कमिटियों को निर्देश दिया है कि वे अपने ब्लॉक मुख्यालय पर राहुल मिल्क का आयोजन करें. कार्यक्रम के तहत रोज 50 लीटर दूध पिलाना तय हुआ है.'