scorecardresearch
 

UP में करारी हार पर मंथन के लिए कांग्रेस की बैठक जारी, प्रियंका गांधी समेत कई नेता मौजूद

कांग्रेस वॉर रूम में उत्तरप्रदेश कांग्रेस की बैठक जारी है. बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष, अन्य नेता, पदाधिकारी आदि शामिल हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस वॉर रूम में मौजूद प्रियंका गांधी, अजय कुमार लल्लू व अन्य कांग्रेस नेता.
कांग्रेस वॉर रूम में मौजूद प्रियंका गांधी, अजय कुमार लल्लू व अन्य कांग्रेस नेता.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी चुनाव में कांग्रेस को मात्र दो सीटों पर मिली है जीत
  • रामपुर खास और फरेंदा से पार्टी प्रत्याशियों को मिली है जीत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद यूपी कांग्रेस की बैठक चल रही है. बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मौजूद हैं. प्रियंका गांधी अन्य नेताओं के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव के नतीजों का रिव्यू कर रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में हार की जवाबदेही तय की जाएगी.

Advertisement

उधर, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के पीसीसी अध्यक्षों से इस्तीफा मांग लिया है. सुरजेवाला के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष, सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से कहा है कि वे पीसीसी के पुनर्गठन की सुविधा के लिए अपना इस्तीफा दें.

बता दें कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस को मात्र 2 सीटों पर जीत मिली है. 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी तरह से प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में लड़ा गया. हाथरस, लखीमपुर खीरी जैसे कई मुद्दों पर प्रियंका काफी हमलावर दिखाई दीं. लेकिन चुनावी नतीजों में पार्टी सिर्फ दो सीटें ही जीत सकी. 

कांग्रेस की ओर से सिर्फ अराधना मिश्रा 'मोना' रामपुर खास से और महराजगंज के फरेंदा से वीरेंद्र चौधरी को ही जीत मिल सकी. इसके पहले, साल 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को सात सीटों से संतोष करना पड़ा था. पिछला यूपी चुनाव कांग्रेस और सपा ने मिलकर लड़ा था, लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी कोई कमाल नहीं दिखा सकी. प्रियंका गाधी ने हाथरस, लखीमपुर, उन्नाव आदि जैसे मुद्दे उठाकर यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement