बीजेपी के पीएम पद के कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की पहल पर सरदार वल्लभभाई पटेल से जुड़ी योजनाओं को आगे कर कार्यकर्ताओं को लोकसभा के मिशन पर लगाने को मिल रहे समर्थन से निपटने के लिए कांग्रेस ने महात्मा गांधी को याद करने की रणनीति बनाई है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अनुमति मिलने के बाद कांग्रेस ने गांधी की शहादत दिवस 30 जनवरी को दिल्ली के इंडिया गेट पर विशेष आयोजन की रूपरेखा तैयार की है. इस दिन इंडिया गेट पर रामधुन बजेगी और तिरंगा को साक्षी मानकर शपथ ली जाएगी.
इस मौके पर राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और फिल्म अभिनेता शाहरुख खान महात्मा गांधी के बारे में कांग्रेसियों को अपने विचारों से अवगत कराएंगे. कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल द्वारा स्थापित संस्था 'फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया' यह आयोजन कर रही है.
इस आयोजन का देश के सभी जिला व शहर कांग्रेस कार्यालय में सीधा प्रसारण करने की तैयारी भी शुरू की गई है. यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री ने बताया कि पुण्य तिथि के दिन शाम पांच से छह बजे के बीच सभी जिला व शहर कमेटी एक विचार गोष्ठी करेंगी.
शाम छह से इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा. इसके लिए सभी कांग्रेस कार्यालयों में बड़े एलसीडी व प्रोजेक्टर स्क्रीन लगाने के लिए कहा गया है.