सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के प्रधानमंत्री बनने के अरमान को पूरा करने के लिए समाजवादी पार्टी जी जान से जुटी हुई है. इसके लिए सपा दफ्तर में बैठकों का दौर भी जारी है. इसी क्रम में लखनऊ के सपा मुख्यालय में आज पार्टी के राज्य चुनाव कारिणी की बैठक हुई.
बैठक में पार्टी के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही लोकसभा चुनाव के लिये पार्टी की बनी चुनाव संचालन समिति के कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहें. बैठक से बाहर निकले सपा नेताओं का कहना था कि लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी पार्टी पूरी तरह से तैयार है और वो नेता जी मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनाने के लिये लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक देगें.
बैठक के बाद बाहर निकले प्रदेश के शिक्षामंत्री रामगोविंद चौधरी ने कहा कि बैठक में लोकसभा चुनाव संबंधी चर्चा की गई. साथ ही ज्यादा से ज्यादा पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी को जिताने की रणनीति भी बनाई गई. वहीं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजपाल कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिये पूरी तरह तैयार है और पार्टी इस बार अपने मुखिया मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनाने के लिये ज्यादा से ज्यादा सीटें जरूर जीतेगी. साथ ही उनका ये भी कहना था कि सपा देश में पहली पार्टी है, जिसने अपने लोकसभा प्रत्याशी सबसे पहले घोषित किये हैं.