scorecardresearch
 

UP Corona: वाराणसी में ऑक्सीजन की कमी, त्रिमूर्ति अस्पताल से शिफ्ट कराए गए मरीज

UP के कई अन्य जिलों की तरह गाजियाबाद में भी कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना 1,023 नए पॉजिटिव केस सामने आए जबकि 8 लोगों की मौत हो गई है. नोएडा में 530 नए पॉजिटिव केस आए.

Advertisement
X
UP Corona Live Update
UP Corona Live Update
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वाराणसी में 1813 नए केस सामने आए
  • राजधानी लखनऊ में 5,239 नए केस दर्ज
  • गाजियाबाद में 1,023 नए पॉजिटिव केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है और नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जगहों पर ऑक्सीजन की भारी कमी है. प्रदेश में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 34,379 नए केस सामने आए, जबकि 24 घंटे में 195 लोगों की मौत हो गई. राजधानी लखनऊ में हालात सबसे ज्यादा चिंताजनक बने हुए हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 5,239 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए. 

Advertisement

UP Corona Updates:

10.01 PM: वाराणसी में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हड़कंप मच गया है. जिले के कई प्राइवेट अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गया है. त्रिमूर्ति अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से मरीजों के परिजन परेशान हो गए हैं. हालात को देखते हुए प्रशासन हरक़त में आ गया है. त्रिमूर्ति अस्पताल में भर्ती सभी मरीजो को अब ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया.. रात में और अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने की आशंका जताई गई है.

8.29 PM: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34,379 नए केस सामने आए हैं जबकि इस दौरान 195 मरीजों की मौत हो गई. लखनऊ में 5,239 नए केस दर्ज किए गए. प्रयागराज में जहां 2013 तो वाराणसी में 1813 मामले सामने आए. 

7.29 PM: गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में गुरुवार को जिले में कोरोना 1,023 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं जबकि 8 लोगों की मौत हो गई है. इसी तरह नोएडा में 530 पॉजिटिव केस जबकि 11 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

6.26 PM: कोरोना महामारी के दृष्टिगत अयोध्या जिले की ऑक्सीजन संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने यह निर्णय लिया है कि अयोध्या स्थित दशरथ मेडिकल कॉलेज में 2 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे, जिनका सब खर्च न्यास द्वारा उठाया जाएगा.

4.28 PM: इस बीच नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल का कहना है कि अस्पताल में चंद घंटों के लिए ही ऑक्सीजन बचा हुआ है. ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर रितु बोहरा ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में हमारे 4 अस्पताल हैं, और हर जगह संकटपूर्ण स्थिति है. हमें बताया गया है कि हमें अगले 36 घंटे के बाद ऑक्सीजन की सप्लाई मिल पाएगी, ऐसे में हमने मरीजों को एडमिट करना बंद कर दिया है.

4.09 PM: ऑक्सीजन की कमी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि राज्यों को बिना रुकावट ऑक्सीजन मिलना चाहिए. ऑक्सीजन की आपूर्ति तेज होनी चाहिए. जमाखोरी करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाए.

3.58 PM: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु लखनऊ से बोकारो में स्थित स्टील प्लांट के लिए चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस वाराणसी से आगे निकल चुकी है ट्रेन तेज गति से चले, इसके लिए रास्ते में ग्रीन कोरिडोर बनाया गया है, ताकि बिना किसी रेड सिग्नल के यह ट्रेन जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंच सके.

Advertisement

2:22 PM: उत्तर प्रदेश में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अहम बैठक होगी. आज शाम 7 बजे होने वाली बैठक में सीएम योगी के अलावा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ,मुख्य सचिव आर के तिवारी और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी समेत अन्य अधिकारी भी जुड़ेंगे. साथ ही प्रदेश के सभी जिला अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे.

1:45 PM: गाजियाबाद के बाद नोएडा के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है. नोएडा सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में सिर्फ 4-5 घंटे का ऑक्सीजन बचा है, कैलाश अस्पताल में ऑक्सीजन के कमी के कारण नए मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है.

12:19 PM: गाजियाबाद के कई निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई है. इंदिरापुरम के अवंतिका हॉस्पिटल में 3 घंटे और शांति गोपाल में 6 घंटे की ऑक्सीजन बची है. दोनों ही अस्पतालों में कोविड मरीजों का इलाज हो रहा है. अस्पतालों ने जिला स्वास्थ्य विभाग से मदद की गुहार लगाई है.

10:38 AM: यूपी में तीन जिलों के पुलिस कप्तान कोरोना संक्रमित हो गए हैं. ये जिले हैं- उन्नाव, कासगंज और सोनभद्र. इन जिलों में अतिरिक्त एसपी की तैनाती की गई है. आशीष तिवारी को उन्नाव, कुंवर अनुपम सिंह को कासगंज और सुधा सिंह को सोनभद्र का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Advertisement

8:01 AM: कोरोना से निपटने के लिए रामपुर प्रशासन ने अब आजम खान के जौहर विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण कर लिया है. आजम खान की यूनिवर्सिटी लगभग 450 एकड़ में है, जिसमें भारी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा जा सकता है. इसीलिए अब रामपुर प्रशासन ने यूनिवर्सिटी के जौहर मेडिकल कॉलेज को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अस्थाई तौर पर अधिग्रहण में ले लिया है. ताकि सभी को एक जगह आबादी से दूर रखा जा सके और बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.

7:59 AM: नोएडा में छोटे-बड़े उद्योगों को नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन से राहत दी गई है. राज्य सरकार ने अपने आदेश में कहा कि कर्फ्यू के दौरान भी इन उद्योगों में काम चलता रहेगा,यहां काम करने वाले किसी भी कर्मचारी को आने-जाने से रोका नहीं जाएगा.

7:56 AM: उन्नाव जनपद के नवाबगंज स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज में कोरोना से नौ लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. संक्रमितों की मौत से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा कर दिया, जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. एक साथ नौ लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन में भी खलबली मची है. वही यहां भर्ती एक कोरोना पेशेंट ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें उसने कहा कि सांस की तकलीफ होने पर ऑक्सीजन नहीं दी जाती.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement