उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 29,192 नए मामले सामने आए हैं. लखनऊ में सोमवार को 3,058 मामले आए, 5,686 डिस्चार्ज हुए. बीते 24 घंटे में यूपी में कुल 38,687 डिस्चार्ज हुए हैं. यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना के चलते 288 मरीजों की जान गई है. सूबे में अबतक 4.15 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की गई है. अबतक 13.42 लाख से ज्यादा सैंपल पॉजिटिव पाए गए है. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 2,85,832 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते लखनऊ में 26, कानपुर में 17, गाजियाबाद में 25 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 13,447 लोगों की मौत हो चुकी है.
ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने प्रदेश के सभी अस्पतालों में 300 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं. इनमें से 61 प्लांट पीएम केयर्स फंड के जरिए लगाए जाएंगे. इसके अलावा योगी सरकार ने यूपी में लगे कोरोना कर्फ्यू को दो दिन और बढ़ा दिया है. अब 6 मई की सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा.
वहीं, लखनऊ में DRDO द्वारा बनाये गये 500 बेड के कोविड अस्पताल में भी ऑक्सीजन की सप्लाई ना होने की वजह से मरीजों की भर्तियां शुरू नहीं हो पा रही. सरकार ने एक मई से अस्पताल शुरू होने का दावा किया था. 30 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड अस्पताल का दौरान किया था, लेकिन अभी तक ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पाई है.
कोविड से युद्ध में जुटे सभी स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष प्रोत्साहन के साथ ही मानदेय बढ़ाने का फैसला किया. सरकार मेडिकल से लेकर पैरा मेडिकल तक की पढ़ाई कर रहे अंतिम वर्ष के छात्रों को विशेष पैकेज देकर कोरोना की लड़ाई में उतारेगी.
उत्तर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्र का कोरोना से निधन हो गया है. उनका कोरोना संक्रमण के चलते कानपुर में इलाज चल रहा था. निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
कानपुर के गांवों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. कानपुर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में बीते 15 दिनों में लगभग 30 लोगों की जान चली गई. हालत यह है कि अब हर रोज 5 से 6 लोगों की मौत हो रही है. कानपुर के इस सबसे बड़े गांव में हर परिवार में लोग बीमार हैं. टेस्टिंग नहीं हो पा रही, लेकिन सभी में लक्षण कोरोना के हैं.