scorecardresearch
 

UP: बीते 24 घंटे में कोरोना के 29754 नए मामले, 163 लोगों का मौत

यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 29754  नए केस आए हैं, जबकि 163 लोगों की मौत हुई. यूपी में कोरोना के अबतक कुल 909405 मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement
X
कोरोना टेस्ट कराते लोग (फोटो-PTI)
कोरोना टेस्ट कराते लोग (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • UP में कोरोना के 29754 नए केस
  • 24 घंटे में 163 लोगों की मौत

देश में कोरोना रिटर्न की बेकाबू रफ्तार जारी है. एक दिन में 2 लाख 73 हजार 810 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1619 लोगों की जान जा चुकी है. अच्छी खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में 1 लाख 44 हजार 178 मरीज कोरोना जंग जीतने में भी कामयाब रहे और बीमारी के बाद स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके हैं.

Advertisement

कोरोना से उत्तर प्रदेश हांफ रहा है. यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 29754  नए केस आए हैं, जबकि 163 लोगों की मौत हुई. यूपी में कोरोना के अबतक कुल 909405 मामले सामने आ चुके हैं. विगत 24 घंटे में 14391 लोग ठीक हुए हैं. सूबे में कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 10159 हो गई है. राज्य में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 223544 है. इस बीच नोएडा में नाइट कर्फ्यू की मियाद को अब 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. पहले ये नाइट कर्फ्यू 17 अप्रैल तक लागू किया गया था.

सूबे में बढ़ाई जाएगी बेड्स की संख्या

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने सभी जिलों के अस्पतालों में कोविड-19 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि सभी जिलों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक जगह 200-200 बेड का विस्तार किया जाए. इस प्रकार से करीब 15,000 बेड का इजाफा हो सकेगा. आश्यकतानुसार ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की जा रही है. जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जा रही है. टेस्टिंग, कांटैक्ट ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट व वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी.

पांच शहरों में लॉकडाउन के आदेश पर रोक

Advertisement

दिल्ली में लॉकडाउन लागू हो गया है, लेकिन यूपी सरकार इसके खिलाफ है. कल हाई कोर्ट ने 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया, लेकिन योगी सरकार इसके लिए कतई तैयार नहीं है. अदालत के फैसले के खिलाफ आज योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट का रूख किया जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलाहल रोक लगा दी है.

लखनऊ, वाराणसी समेत पांच शहरों में लॉकडाउन का आदेश
अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे, ऑक्सीजन के लिए मारामारी है, दवाइयां नहीं मिल रहीं, ऐसा लग रहा है मानो सब कुछ भगवान भरोसे है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी मौजूदा हालात पर सरकार को जमकर फटकार लगाई और सूबे के 5 शहरों लखनऊ, कानपुरनगर, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी में लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया.

जीवन के साथ आजीविका का भी ख्याल रखना होगा
हाई कोर्ट की फटकार यूपी सरकार को नागवार गुजरी. सरकार ने लॉकडाउन लगाने से इनकार करते हुए फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया. आज योगी सरकार सबसे बड़ी अदालत का रुख कर रही है. सरकार का कहना है कि लॉकडाउन समाधान नहीं है, जीवन के साथ आजीविका का भी ख्याल रखना होगा.

 

Advertisement
Advertisement