उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच गुरुवार को प्रदेश ने एक नया मुकाम हासिल किया. उत्तर प्रदेश में अबतक 50 लाख से अधिक कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं, जो देश में किसी भी राज्य के द्वारा किए गए सबसे अधिक टेस्ट हैं.
यूपी सरकार के द्वारा जानकारी दी गई कि प्रदेश में अबतक कुल 50,80,205 टेस्ट किए जा चुके हैं. राज्य ने एक लाख का आंकड़ा 6 मई को छुआ था, जबकि अब 27 अगस्त को 50 लाख टेस्ट का आंकड़ा पार किया गया. उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हर रोज औसतन एक लाख टेस्ट किए जा रहे हैं.
राज्य में करीब साठ फीसदी टेस्ट एंटीजन और चालीस फीसदी टेस्ट RT-PCR की सुविधा से किए जा रहे हैं. राज्य सरकार ने जल्द ही हर रोज डेढ़ लाख टेस्ट करने का लक्ष्य रखा है.
पिछले 24 घंटों में 1,38,378 सैम्पल्ज़ टेस्टिंग हेतु लिए गए। प्रतिदिन एक लाख से अधिक़ सैम्पल टेस्टिंग हेतु लिए जा रहे हैं।
— Shishir (@ShishirGoUP) August 27, 2020
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या दो लाख को पार कर गई है. राज्य में अबतक तीन हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं. पिछले कुछ दिनों में यूपी में लगातार कोरोना केस का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जो सरकार के लिए चिंता बढ़ाने वाला है.
अगर अन्य राज्यों के टेस्टिंग के आंकड़े को देखें तो तमिलनाडु और महाराष्ट्र का नंबर उत्तर प्रदेश के बाद आता है. पूरे देश में अबतक करीब चार करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. ICMR के मुताबिक, देश में औसतन रोज नौ लाख टेस्ट किए जा रहे हैं. जबकि कुल 1500 से अधिक लैब में टेस्टिंग की सुविधा है.
इसे भी पढ़ें