देश में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश में बुधवार को अबतक का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 5898 नए केस सामने आए हैं, जबकि 82 नई मौतें दर्ज की गई हैं. इसी के साथ अब उत्तर प्रदेश में कोरोना केस की कुल संख्या दो लाख के आंकड़े को पार कर गई है.
राज्य के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कुल 5898 नए केस सामने आए हैं. अब राज्य में कुल 51317 एक्टिव केस हैं, जबकि 148562 लोग ठीक हो चुके हैं.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में करीब 1.44 लाख टेस्ट किए गए हैं, इसी के कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 49 लाख के पार पहुंच गया है. राज्य में जल्द ही हर रोज डेढ़ लाख टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है.
24 घंटे में आए कुल केस | 5898 |
24 घंटे में हुई कुल मौत | 82 |
अबतक कुल ठीक हुए | 148562 |
अबतक हुई कुल मौत | 3141 |
प्रदेश में कुल केस की संख्या | 203020 |
कई प्रदेशों में लगातार बढ़ रहे हैं मामले
उत्तर प्रदेश के अलावा केरल में भी बुधवार को बड़ा उछाल देखने को मिला है. केरल में बुधवार को 2476 नए केस सामने आए. इसी के साथ राज्य में एक्टिव केस की संख्या 22 हजार को पार कर गई है, जबकि 41 हजार से अधिक लोग ठीक हो गए हैं.
साथ ही बिहार में भी पिछले 24 घंटे में दो हजार से अधिक नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. बिहार में बुधवार को 2163 नए मामले सामने आए, जबकि 9 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में अब कुल केस की संख्या 1.26 लाख पहुंच गई है. जबकि अबतक करीब 650 लोगों की मौत हो चुकी है.