उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज निर्णय लेगी कि कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया जाएगा या लोगों को राहत दी जाएगी. कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ी गिरावट देखने के बाद उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने ऐसे संकेत दिए हैं कि कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है.
उत्तर प्रदेश में 31 मई सुबह 7 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू लागू है. 31 मई को खत्म हो कोविड कर्फ्यू पर रविवार को महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है. सूत्रों का मुताबिक योगी सरकार जिला प्रशासन को यह अधिकार दे सकती है कि जिले में कोरोना की स्थिति देखते हुए कितनी छूट दी जाए.
सूत्रों के मुताबिक यूपी में अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान शादी का सामान बेचने वालों, कपड़ों की दुकान, कंस्ट्रक्शन वर्क, मोबाइल रिपेयरिंग के अलावा आंशिक रूप से रेंस्त्रा खोलने की मंजूरी मिल सकती है. निजी दफ्तरों में भी 33% क्षमता के साथ काम करने को मंजूरी दी जा सकती है.
कहीं लॉकडाउन बढ़ा तो कहीं अनलॉक की तैयारी, जानें आपके राज्य में क्या होगा?
शॉपिंग मॉल, स्पा सेंटर रह सकते हैं बंद!
हालांकि राज्य में शॉपिंग मॉल, फिल्म थिएटर, स्पा सलून, सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रम के साथ-साथ खेल की गतिविधियों पर रोक जारी रहने के आसार हैं नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए लॉकडाउन जैसी स्थितियां बनाई गईं थीं.
यूपी में धीमी पड़ रही कोविड की दूसरी लहर
उत्तर प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू जैसे उपायों के चलते कोरोना की दूसरी लहर अब थमती नजर आ रही है. यूपी में कोविड रिकवरी रेट अब 96.10 प्रतिशत तक पहुंच गई है. राज्य का कोरोना ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है. शनिवार को कुल 2,287 नए केस सामने आए थे. राज्य में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 46,201 है.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र सरकार 4 फेज में लॉकडाउन में ढील देने पर कर रही विचार, ये होगा क्राइटेरिया
दिल्ली में 7 जून तक लॉकडाउन, इंडस्ट्रियल एरिया को 2 तरह से मिली रियायत