scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश में बारिश ने मचाया कोहराम, 3 दिन में 90 लोगों की मौत

देश के कई कोनों में इन दिनों भारी बारिश ने अपना कहर बरसाया है. इसी बीच उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण काफी जान-माल का नुकसान हुआ है. पिछले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश में हुई भयंकर बारिश के कारण अब तक करीब 90 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)
सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

Advertisement

  • उत्तर प्रदेश में बारिश से तीन दिन में 90 मौतें
  • सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

देश के कई कोनों में इन दिनों भारी बारिश ने अपना कहर बरसाया है. इसी बीच उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण काफी जान-माल का नुकसान हुआ है. पिछले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश में हुई भयंकर बारिश के कारण अब तक करीब 90 लोगों की जान जा चुकी है.

शनिवार को ही राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण 35 लोगों की मौत हो गई है. आजमगढ़ और मिर्जापुर जिले में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 मौतें गाजीपुर और अंबेडकरनगर में हुई हैं.

शनिवार शाम 5 बजे तक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गोरखपुर, फिरोजाबाद, उन्नाव, बांदा, बलिया और सीतापुर जिले में 2-2 लोगों की मौत हुई है. जबकि बुलंदशहर, अमेठी, सहारनपुर, लखीमपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, सुल्तानपुर और देवरिया में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई है. इससे पहले शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों से बारिश के कारण 44 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

सीएम योगी ने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य भर के जिलाधिकारियों को बाढ़ और भारी बारिश के कारण प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बारिश से जुड़ी घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी आदेश दिया है.

सीएम योगी ने कहा, 'बारिश से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत दी जानी चाहिए और इलाज की व्यवस्था भी की जानी चाहिए.' वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में मध्य और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा बलिया में गंगा नदी खतरे के निशान से लगभग 1.3 मीटर ऊपर बह रही है.

Advertisement
Advertisement