उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पिता श्याम लाल मौर्य का निधन हो गया है. पिछले दिनों उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उनको लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
वहीं, पिता की तबीयत ज्यादा खराब होने की सूचना मिलते ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ को रवाना हो गए हैं. उन्होंने अपने कई कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया है.
मेरे जीवन का #अत्यंत_दुखद क्षण...
आज #पूज्य_पिता श्री #श्याम_लाल_मौर्य जी का #निधन दोपहर 3:30 बजे हो गया #ShyamLalMaurya pic.twitter.com/trWFlTVaUt
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 6, 2018
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर अपने पिता श्याम लाल मौर्य के निधन की जानकारी दी. उन्होंने अपने पिता के निधन की घटना को अपने जीवन का बेहद दुखद क्षण बताया. शनिवार को उन्होंने ट्वीट किया, 'यह मेरे जीवन का अत्यंत दुखद क्षण है. आज मेरे पिता श्याम लाल मौर्य का दोपहर बाद साढ़े तीन बजे देहांत हो गया.'