उत्तर प्रदेश पुलिस ने बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने के आरोप में अब तक 82 लोगों को गिरफ्तार किया है. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने बुधवार को कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि वो इस प्रकार की अफवाहों से सावधान रहें और कानून अपने हाथ में नहीं लें.
यूपी पुलिस ने इस मामले पर ट्वीट भी किया है. डीजीपी ने कहा कि असामाजिक तत्त्व राज्य के विभिन्न जिलों में बच्चा चोरी की अफवाह फैला रहे हैं. इससे हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस ने जब इन घटनाओं की जांच की तो पता चला कि इसका बच्चा चोरी से कुछ लेना-देना नहीं है. मेरी आपसे गुजारिश है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास भी न करें.
बच्चा चोरी के सम्बन्ध में भ्रामक सूचना/अफवाह पर विश्वास न करें, जिम्मेदार नागरिक की तरह #UPPolice की सहायता लें।
इस संबंध में @dgpup द्वारा जनता के नाम संदेश #UPPAgainstFakeNews pic.twitter.com/iq6Zwyir87
— UP POLICE (@Uppolice) August 28, 2019
ओपी सिंह ने आगे कहा कि अगर किसी को इस प्रकार की घटना की जानकारी मिलती है तो वह इसकी जानकारी तुरंत 100 नंबर पर दे. बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने अब तक 82 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
डीजीपी ने आगे कहा कि अफवाह फैलाने वालों की पहचान की जा रही है, इन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी का बयान ऐसे समय में आया है जब यूपी के ऐटा में एक 50 वर्षीय महिला की बच्चा चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है और दो महिलाओं की पहचान की जा रही है.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसमें कुछ लोग महिला के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश की रहने वाली बीना देवी के साथ बच्चा चोरी की अफवाह के बाद मारपीट की गई थी.