scorecardresearch
 

कमजोर बच्चों के लिए यूपी के सरकारी स्कूलों में 'एक्सट्रा क्लास'

सरकारी स्कूलों के बच्चों को पढ़ाने का तरीका बदलने वाला है. इन बच्चों को उनकी कक्षा के अनुरूप तैयार किया जाएगा. जरूरत के आधार पर उनके लिए एक्स्ट्रा क्लास लगाई जाएंगी. इसके साथ ही उन्हें लर्निंग मेटीरियल भी दिया जाएगा. नई व्यवस्था जुलाई यानी नए सत्र से लागू करने की तैयारी है.

Advertisement
X

सरकारी स्कूलों के बच्चों को पढ़ाने का तरीका बदलने वाला है. इन बच्चों को उनकी कक्षा के अनुरूप तैयार किया जाएगा. जरूरत के आधार पर उनके लिए एक्स्ट्रा क्लास लगाई जाएंगी. इसके साथ ही उन्हें लर्निंग मेटीरियल भी दिया जाएगा. नई व्यवस्था जुलाई यानी नए सत्र से लागू करने की तैयारी है.

Advertisement

शासन स्तर पर हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर सहमति बन गई है. सर्व शिक्षा अभियान से बजट मिलने के बाद लर्निंग मेटीरियल छपवाई जाएगी. एक्सट्रा लर्निंग मेटीरियल तैयार कराने की जिम्मेदारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को दी गई है. वह विशेषज्ञों से इसे तैयार करते हुए बेसिक शिक्षा परिषद को देगा.

बेसिक शिक्षा परिषद इन किताबों की छपाई कराने के बाद स्कूलों में भेजेगी. एक्स्ट्रा लर्निंग मेटीरियल चित्रों पर आधारित होगी. इसे बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाया जाएगा, ताकि उन्हें आसानी से समझ में आ जाए. एक्स्ट्रा क्लास समाप् त होने के बाद ऐसे बच्चों का मूल्यांकन कराया जाएगा और बौद्धिक क्षमता यदि कक्षा के अनुरूप न हुआ तो फिर से यही प्रक्रिया दुहराई जाएगी.

Advertisement
Advertisement