scorecardresearch
 

यूपी: खाद की कालाबाजारी पर योगी ने दिया NSA का आदेश, किसान फिर भी परेशान

कोरोना काल में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में यूरिया की किल्लत से किसान बेहाल हैं और उनकी परेशानियां बढ़ गई है. किसान अपने खेतों में धान की निराई कर चुके हैं और अब समय से उन्हें खाद नहीं मिलने के कारण धान की खेती को बर्बाद होने का डर सता रहा है.  वहीं, कुछ किसानों को बाजार से ब्लैक में यूरिया खरीदनी पड़ी है जबकि योगी सरकार ने खाद की कालाबाजारी पर एनएसए लगाने का आदेश कर रखा है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश में यूरिया खाद की किल्लत, विधानसभा में प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश में यूरिया खाद की किल्लत, विधानसभा में प्रदर्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान
  • धान की फसल बर्बाद होने का डर सता रहा है
  • किसानों पर बदायूं में पुलिस ने किया लाठी चार्ज

अच्छी बारिश से इस बार किसानों को आस जगी थी कि धान की फसल अच्छी होगी. मौसम ने भी भरपूर साथ दिया, लेकिन खाद न मिलने से किसानों की मेहनत पर पूरी तरह पानी फिरता दिख रहा है. कोरोना काल में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में यूरिया की किल्लत से किसान बेहाल हैं और उनकी परेशानियां बढ़ गई है. किसान अपने खेतों में धान की निराई कर चुके हैं और अब समय से उन्हें खाद नहीं मिलने के कारण धान की खेती को बर्बाद होने का डर सता रहा है. 

Advertisement

सूबे के साधन सहकारी समिति और इफको के केंद्रों पर खाद के लिए सुबह से ही लंबी लंबी कतारें लग जा रही हैं. लेकिन यूरिया की कमी के चलते कुछ ही किसानों को खाद मिल पा रहा है. बाकी मायूस होकर वापस लौट रहे हैं. ऐसे में उनका गुस्सा भी सामने आ रहा है. बदायूं हो या सुल्तानपुर या फिर धान का कटोरा कहा जाने वाला चंदौली. हर तरफ यूरिया के लिए हाहाकार मचा हुआ है.

ये भी पढें: अनिश्चितकाल हड़ताल पर जाएंगे बुनकर, फ्लैट रेट पर बिजली की मांग

यूरिया कालाबाजारी के लिए एनएसए
हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूरिया की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री ने खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि खाद का कृत्रिम अभाव दिखा कर किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ करने वालो के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और उनपर एनएसए लगाया जाए. इसके बाद भी किसान यूरिया के लिए परेशान हैं. 
 

Advertisement
खाद की किल्लत को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

बदायूं में किसानों पर लाठी चार्ज
यूरिया न मिलने से परेशान अन्नदाताओं का आक्रोश भी सामने आ रहा है. गुरुवार को बदायूं में यूरिया लेने के लिए आए किसानों को जब खाद नहीं मिली तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. भीड़ बेकाबू हो गई और भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और लाठियां भांजनी पड़ीं, जिससे वहां पर भगदड़ मच गई. इस दौरान एक किसान के सिर में काफी चोट आई, जिसे बाद में इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. 

ये भी पढें: BJP विधायक राधा मोहन को कारण बताओ नोटिस, MP रवि किशन ने मांगा इस्तीफा

बताया जा रहा है कि बदायूं के दहगावा में किसान खाद की दुकान पर लाइन लगाए हुए थे. यूरिया लेने के लिए भीड़ काफी थी, इसलिए वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने किसानों की दो लाइन लगवा दी. लेकिन वहां पर खाद के लिए लोगों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई और भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं.

सुल्तानपुर में सपा ने किया विरोध
सुल्तानपुर में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में खाद की समस्या और कालाबाजारी को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए सपा कार्यकर्ता आगे बढ़े तो वहां पर पहले से मौजूद पुलिस और प्रशासन ने उनको रोक दिया. मामला नगर के सुपर मार्केट स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय का है, जहां पर खाद की समस्या कालाबाजारी और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सपाई उग्र हो गए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने सड़क पर उतरने की कोशिश की, जिससे वहां पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अमला ने उनको आगे बढ़ने से रोक दिया.

Advertisement

चंदौली में किसान परेशान
सूबे में धान का कटोरा कहे जाने वाले चंदौली में भी पिछले कई दिनों से यूरिया की किल्लत बनी हुई है. चंदौली में अच्छी बारिश होने के चलते धान की फसल के लिए खाद की मांग बढ़ी है, लेकिन किसानों को यूरिया के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. सरकारी समितियों पर यूरिया की किल्लत है और बाजार में जो यूरिया उपलब्ध है वह किसानों को महंगी पड़ रही है. ऐसे में किसान को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. 

अच्छी बारिश के बाद भी किसान बेहाल
कोरोना के चलते उनकी फसल का पहले ही उचित दाम नहीं मिल सका था और अब धान के लिए महंगी खाद खरीदनी पड़ रही. कोरोना काल में यूरिया की आवक और वितरण प्रभावित हुआ है और किसान यूरिया के लिए परेशान हैं. चित्रकूट में किसान खाद की कमी का दंश झेल रहे हैं. गोंडा, बाराबंकी, सोनभद्र,कौशाम्बी और उन्नाव में भी खाद की कमी को लेकर किसान परेशान हैं. वही अमरोहा में कांग्रेस खाद की कमी को मुद्दा बनाकर लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसके बावजूद यूरिया की किल्लत खत्म होती नजर नहीं आ रही. 

(चंदौली से उदय गुप्ता, बदायूं से अंकुर और सुल्तानपुर से आलोक के इनपुट के साथ)

 

Advertisement
Advertisement