चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में नए-नए चेहरे जोड़ने की होड़ लगी हुई है. इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज फिल्म एक्ट्रेस सौंदर्या गर्ग को कानपुर में पार्टी की सदस्यता दिलाई.
अब कयास लगाए जा रहे है कि पार्टी कानपुर से इन्हें लोकसभा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतार सकती है. मालूम हो कि समाजवादी पार्टी ने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को कानुपर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया है.
मीडिया से बात करते हुए सौंदर्या गर्ग ने जहां सभी दलों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया वहीं खुद को बीजेपी से लंबे समय से जुड़ा हुआ बताया. उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के अन्य लोग भी पार्टी के सदस्य हैं.
सौंदर्या कहती हैं कि पार्टी की तरफ से जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, मैं उसे अच्छे से निभाऊंगी. सौंदर्या ने फिल्म इश्क विश्क, कूल बेबी कूल जैसी आधा दर्जन फिल्मों में काम किया है. इन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी भूमिका निभाई है.