राजमार्ग थाना इलाके के एक अनाज मंडी में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे लाखों रुपये का अनाज जल कर खाक हो गया.
यह घटना कल तड़के हुई. दमकल अधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. जले हुए शव की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है.
उन्होंने बताया कि पांच दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने के भेजा गया. अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.