आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. राजस्थान से बिहार जा रही बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हैं, जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया है. इस साथ ही ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के खंबा नम्बर 66 के पास राजस्थान से बिहार जा रही एक बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, दिसमे आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें एम्बुलेंस से शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.