समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम सिंह यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. यादव के खिलाफ 6 साल के लिए सपा से निष्कासन की यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से सांठगांठ के आरोप में की गई है.
सपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यह जानकारी दी है. नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि फिरोजाबाद के सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक हरिओम सिंह यादव को समाजवादी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. हरिओम सिंह यादव के खिलाफ निष्कासन की यह कार्रवाई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर की गई है.
हरिओम सिंह यादव पर सत्ताधारी बीजेपी से सांठगांठ और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप लगे थे. नरेश उत्तम पटेल के हस्ताक्षर से कार्यालय ज्ञापन जारी कर हरिओम सिंह यादव के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी गई है. इसकी प्रति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव और अखिलेश यादव के निजी सचिव के साथ ही समाजवादी पार्टी के फिरोजाबाद के जिलाध्यक्ष को भी भेजी गई है.
गौरतलब है कि हरिओम सिंह यादव के खिलाफ फिरोजाबाद के सपा नेता एकजुट होकर उनके निष्कासन की मांग कर रहे थे. यादव को शिवपाल खेमे का नेता माना जाता है. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगता रहा है.