जब 2014 का दीपक जलने वाला था, उसी वक्त मुरादाबाद में एक दीपक बुझ गया था. इस दीपक की घर से चंद कदमों की दूरी पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने अधिवक्ता दीपक हत्याकांड का खुलासा तो कर दिया, मगर परिजन इससे संतुष्ट नहीं हुए. परिजन अब इस केस की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं. मृतक की बेटी तुशरिका ने फेसबुक पर मृतक का पेज बनाकर इंसाफ की गुहार लगाई है.
पेज पर 1000 के करीब लाइक हो चुके हैं. परिजनो का आरोप है कि पुलिस ने मृतक को शूट करने वाले भाड़े के हत्यारो को तो पकड़ लिया लेकिन असली मास्टरमाइंड का आज तक पता नहीं लग सका. परिजनों ने पुलिस और प्रशासन पर कोई कार्रवाई न करने के सीधे आरोप लगाए हैं. अब परिजनो को अपनी जान का खतरा भी सता रहा है. जेल में बंद भाड़े के हत्यारों के साथी भी पीड़ित परिवार के घर के आसपास देखे जा रहे हैं.
फिलहाल एक बेटी अपने पिता की हत्या का इंसाफ मांग रही है. उम्र कम लेकिन बुलंद हौसलों वाली इस बेटी को इंसाफ मिलता है या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन आज एक बेटी ने सड़क पर उतर कर अधिकारियों से अपने पिता के हत्यारों को पकड़ने के लिए गुहार लगाई है. इस मुहिम में सैकड़ों लोग जुड़ चुके हैं, जिन्होंने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया.
डीएम साहब तो बाहर नहीं आए, लेकिन एडीएम साहब ने इन्हें आश्वासन दे कर किसी तरह समझाया बुझाया. गौरतलब है कि मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के रहने वाले अधिवक्ता दीपक की हमलावरों ने उस समय गोली मार कर हत्या कर दी थी, जब अधिवक्ता पूल क्लब से 31 दिसंबर को अपने घर वापस आ रहे थे.