उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना परतापुर क्षेत्र में दसवीं की एक छात्रा के सामूहिक बलात्कार में मुख्य आरोपी बताए जाने वाले बसपा जिला पंचायत सदस्य के भाई को आज गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के अनुसार दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जिला पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर बताया कि परतापुर क्षेत्र निवासी दसवीं की एक छात्रा बुधवार शाम जंगल से लौट रही थी. रास्ते में उसे दो युवक मिले, जो उसे जबरन खींच कर खेत में ले गए जहां उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने परिजन को घटना के बारे में बताया. 15 वर्षीय छात्रा का मेडिकल कराया गया है. बहरहाल, पुलिस ने पीड़ित छात्रा के बयान के आधार पर आरोपियों गौरव और भीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इनमें गौरव जो कि बसपा से जिला पंचायत सदस्य निशा जाटव का भाई है को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया.
उधर, जिला पंचायत सदस्य निशा जाटव का कहना है कि उसका भाई निर्दोष है उसे रंजिशन फंसाया गया है.