उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आज बेखौफ मनचले युवकों ने हथियार के बल पर एक 9th क्लास की छात्रा का अपहरण कर उसके साथ गैंग रेप कर उसे झाड़ियों के पीछे फेंककर फरार हो गए.
छात्रा ने एक युवक को पहचान लिया है. इस लड़की का जहां से अपहरण हुआ है वो जगह थाना दक्षिण से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है. ये घटना उस समय की है, जब छात्रा रोज की तरह अपने स्कूल पैदल अकेले ही जा रही थी कि तभी दो बाइक पर सवार चार युवकों ने तमंचे के बल पर उसका अपहरण कर लिया. फिर उसे शहर से दूर कहीं झाड़ियों में ले गए और वहीं मौजद दो अन्य ने छात्रा को चाकू मारकर घायल कर दिया और पांच युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया.
पीड़ित छात्रा ने कहा कि जब वह स्कूल जा रही थी, तभी चेहरे को ढक कर आये कुछ लोगों ने हथियारों के बल पर उसे उठा लिया और मेरे साथ गैंगरेप किया. वो पांच थे. पीडि़ता के पिता ने कहा कि एक आरोपी लड़के को लड़की ने पहचान लिया है.
सीओ सिटी राजेश चौधरी का इस बाबत कहना है कि छात्रा के पिता ने और छात्रा ने जो आरोप लगाए हैं, उसके आधार पर जांच की जा रही है.