यूपी में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. मिर्जापुर के विंध्याचल में दर्शन के लिए हल्द्वानी से आई एक महिला पत्रकार के साथ दो लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.
बताया जाता है कि महिला अपनी बहन के साथ 24 मार्च को विंध्याचल माता के दर्शन करने और अपने अखबार के लिए रिपोर्टिंग करने आई थी. महिला पत्रकार विंध्याचल में होटल में रुकी हुई थी. गुरुवार शाम पांच बजे जब महिला अकेले होटल से अष्टभुजा मंदिर दर्शन करने निकली, तो रास्ते में ही स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों ने उसे जबरन गाड़ी में खींच लिया. इसके बाद रास्ते में ही इनमें से तीन लोगों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया.
किसी तरह इनके चंगुल से आजाद होकर विंध्याचल थाने पहुंची महिला ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई. फिलहाल पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर लड़की को मेडिकल के लिए भेज दिया है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हुई हैं. अपर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना है कि हम आरोपियों की तलाश कर रहे हैं. उम्मीद है जल्द ही आरोप गिरफ्त में होंगे.