गोंडा जिले के करनैलगंज थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक महिला ने पुल से सरयू नदी में छलांग लगा दी. डूबती महिला को बचाने के लिए एक पुलिसकर्मी भी नदी की धारा में कूद पड़ा. महिला को पुलिसकर्मी के सहयोग से बचा लिया गया. वह पूरी तरह स्वस्थ बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार शाम की है. महिला के साथ उसकी मासूम बच्ची भी थी. महिला ने अपनी बच्ची को पुल पर ही छोड़कर सरयू की तेज धारा में छलांग लगा दी. महिला ने जब छलांग लगाई, थोड़ी ही दूरी पर एक नाव चल रही थी. नाविक ने उसे डूबता देख नाव तेजी से महिला की तरफ बढ़ानी शुरू कर दी.
तीज के कारण घाट पर पुलिस की भी तैनाती थी. करनैलगंज थाने में ड्राइवर के पद पर तैनात पुलिसकर्मी ने भी नदी में छलांग लगा दी. नाव के पास पहुंचने पर महिला नाव के सहारे लटक गई. उसे पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति ने नदी से सुरक्षित निकाल लिया.
पुलिस महिला को लेकर तत्काल अस्पताल पहुंची. जहां चिकित्कों ने उसे पूरी तरह से स्वस्थ बताया. पुलिस के अनुसार महिला ने पारिवारिक कलह को अपने इस कदम की मुख्य वजह बताया. महिला ने कहा कि कोई रास्ता नजर नहीं आने पर बच्ची के साथ ही अपना मोबाइल फोन और चप्पल आदि भी पुल पर ही छो़ड़कर नदी में छलांग लगाकर जान देने का फैसला किया.
दूसरी तरफ महिला की जान बचाने के लिए सरयू नदी की उफनती धारा में अपनी जान की परवाह किए बगैर छलांग लगा देने वाले पुलिसकर्मी जयप्रकाश के साहस की हर ओर सराहना की जा रही है.