दुनिया के अग्रणी इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने भारतीय महिलाओं को डिजिटल साक्षरता प्रदान कराने के लिए हेल्पिंग विमेन गेट आनलाइन कैम्पेन (एचडब्ल्यूजीओ) के उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय चैप्टर की शुरुआत की.
गूगल इंडिया के विपणन निदेशक संदीप मेनन ने बुंदेलखंड में महिलाओं के अधिकारों की आवाज उठाने वाली गुलाबी गैंग की नेता सम्पत पाल की मौजूदगी में इस अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दो महीने तक चलने वाले इस अभियान का मकसद महिलाओं को इंटरनेट से मिलने वाले फायदों से अवगत कराना होगा. साथ ही इंटरनेट प्रयोग करने के तौर-तरीकों की बुनियादी जानकारी भी इसके जरिए दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि इंटरनेट से महिलाओं की जिंदगी बदली जा सकती है लेकिन अफसोस है कि उत्तर प्रदेश में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों में से सिर्फ 13 प्रतिशत ही महिलाएं हैं, जो बेहद कम है. हमारा मानना है कि एचडब्ल्यूजीओ की मदद से प्रदेश की पांच लाख महिलाओं को डिजिटली साक्षर बनाया जा सकता है.
मेनन ने बताया कि अगले दो महीने के दौरान गूगल उत्तर प्रदेश के 20 से ज्यादा शहरों के रिहायशी इलाकों में रोड शो करके तथा शिक्षण संस्थाओं में लड़कियों को प्रशिक्षण देकर बालिकाओं और महिलाओं को इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करेगा.