scorecardresearch
 

गूगल यूपी की महिलाओं को सिखाएगा इंटरनेट

दुनिया के अग्रणी इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने भारतीय महिलाओं को डिजिटल साक्षरता प्रदान कराने के लिए हेल्पिंग विमेन गेट आनलाइन कैम्पेन (एचडब्ल्यूजीओ) के उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय चैप्टर की शुरुआत की.

Advertisement
X

दुनिया के अग्रणी इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने भारतीय महिलाओं को डिजिटल साक्षरता प्रदान कराने के लिए हेल्पिंग विमेन गेट आनलाइन कैम्पेन (एचडब्ल्यूजीओ) के उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय चैप्टर की शुरुआत की.

Advertisement

गूगल इंडिया के विपणन निदेशक संदीप मेनन ने बुंदेलखंड में महिलाओं के अधिकारों की आवाज उठाने वाली गुलाबी गैंग की नेता सम्पत पाल की मौजूदगी में इस अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दो महीने तक चलने वाले इस अभियान का मकसद महिलाओं को इंटरनेट से मिलने वाले फायदों से अवगत कराना होगा. साथ ही इंटरनेट प्रयोग करने के तौर-तरीकों की बुनियादी जानकारी भी इसके जरिए दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि इंटरनेट से महिलाओं की जिंदगी बदली जा सकती है लेकिन अफसोस है कि उत्तर प्रदेश में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों में से सिर्फ 13 प्रतिशत ही महिलाएं हैं, जो बेहद कम है. हमारा मानना है कि एचडब्ल्यूजीओ की मदद से प्रदेश की पांच लाख महिलाओं को डिजिटली साक्षर बनाया जा सकता है.

Advertisement

मेनन ने बताया कि अगले दो महीने के दौरान गूगल उत्तर प्रदेश के 20 से ज्यादा शहरों के रिहायशी इलाकों में रोड शो करके तथा शिक्षण संस्थाओं में लड़कियों को प्रशिक्षण देकर बालिकाओं और महिलाओं को इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करेगा.

Advertisement
Advertisement