उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोमवार को सुबह 10.30 बजे गोरखधाम एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में अब तक 40 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है जबकि करीब 100 लोग घायल हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक बस्ती जिले के चुरेब रेलवे स्टेशन के नजदीक गोरखधाम एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि इंजन सहित गोरखधाम एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतर गईं. बताया जाता है कि अब तक करीब 4 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं.
घटनास्थल की ओर गोरखपुर से एक रिलीफ ट्रेन रवाना कर दी गई है. डीएम और एसएसपी बस्ती भी दुर्घटनास्थल पहुंच गए हैं. मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. घटनास्थल पर राहत व बचाव का काम जारी है. घायलों के इलाज के लिए गोरखपुर से भेजी गई रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच गई है. गोरखपुर मंडल के रेलवे और राजकीय रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं.
बचाव और राहत कार्य तेजी से शुरू करवा दिए गए हैं. इस हादसे में घायल कुछ को बस्ती के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है.
ये हैं हेल्पलाइन नंबर
उत्तर रेलवे- 9794830974
गोरखपुर- 0551 22048893
लखनऊ- 0522 2635639, 0522 2288890
उधर, मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखधाम एक्सप्रेस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी हादसे में मारे गए लोगों के लिए दुख जताया.