उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. यूपी सरकार की कैबिनेट में भी इसका व्यापक असर दिख रहा है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लिखा, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा निवेदन है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.’
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा निवेदन है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) August 26, 2020
आपको बता दें कि इससे पहले भी योगी सरकार के कई मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. बीते दिनों उदयभान सिंह, अतुल गर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. अबतक करीब योगी सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
इससे पहले कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश के दो मंत्रियों का निधन हो चुका है. कमल रानी वरुण और चेतन चौहान का निधन कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद हुआ.
उत्तर प्रदेश में जारी है कोरोना वायरस का कहर
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. राज्य में करीब दो लाख केस अबतक सामने आ चुके हैं. बुधवार सुबह तक कुल केस की संख्या 1.97 लाख थी, इनमें से करीब पचास हजार एक्टिव केस हैं. जबकि 1.40 लाख के करीब ठीक हो चुके हैं. यूपी में कोरोना वायरस के कारण अबतक 3000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि राज्य में 48 लाख कोरोना टेस्ट हुए हैं.