scorecardresearch
 

यूपी के विश्वविद्यालयों में होगी 4000 शिक्षकों की भर्ती

उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में शिक्षकों के खाली पड़े पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. शासन ने भर्ती से जुड़े यूजीसी के नए नियमों को मंजूरी दे दी है. इस फैसले से उच्च शिक्षण संस्थाओं में खाली पड़े 4000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती हो सकेगी.

Advertisement
X
सरकार ने साफ किया भर्ती का रास्ता
सरकार ने साफ किया भर्ती का रास्ता

उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में शिक्षकों के खाली पड़े पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. शासन ने भर्ती से जुड़े यूजीसी के नए नियमों को मंजूरी दे दी है. इस फैसले से उच्च शिक्षण संस्थाओं में खाली पड़े 4000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती हो सकेगी.

Advertisement

यूजीसी के वर्ष 2010 के दिशा-निर्देश लागू करने पर फैसला नहीं हो पाने के चलते भर्तियां रुकी हुई थीं. राजधानी लखनऊ में 12 जनवरी से शुरू हुए दो दिवसीय कुलपति सम्मेलन के पहले दिन रविवार को खाली पदों के चलते शैक्षणिक गुणवत्ता प्रभावित होने का मसला उठा.

तब सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा नीरज गुप्ता ने बताया कि शासन ने यूजीसी के 2010 के नियमों को मंजूरी दे दी है. इसके बाद अब कुलपति उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी कार्रवाई शुरू कर सकेंगे. शासन जल्द ही इस बारे में एक विस्तृत ब्योरा सभी विश्वविद्यालयों को भेजकर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देगा.

Advertisement
Advertisement