उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक मकान गिर गया है. रबूपुरा थाना क्षेत्र के दूगली गांव में बीती रात दो मंजिला मकान गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जिन बच्चियों की मौत हो गई है, उनका नाम प्राची (9 साल) और प्रिया (7 साल) है.
अभी मकान गिरने का कारण स्पष्ट नहीं है. मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए हैं.
Greater Noida: 2 children dead, 12 people injured after portion of a house collapsed in Dugli village, in Rabupura, late last night; injured admitted to a nearby hospital. pic.twitter.com/yHvkzTp42B
— ANI UP (@ANINewsUP) August 6, 2019