scorecardresearch
 

प्रेमी को झांसा दे प्रेमिका ले भागा बदमाश

एक शख्स एक नाबालिग लड़के को झांसा देकर उसकी प्रेमिका को लेकर गायब हो गया. घटना लखनऊ के चारबाग की है.

Advertisement
X

एक शख्स एक नाबालिग लड़के को झांसा देकर उसकी प्रेमिका को लेकर गायब हो गया. घटना लखनऊ के चारबाग की है.

Advertisement

नाबालिग प्रेमी युगल दो दिन पहले कानपुर से भागकर आया था. आरोपी ने उन्हें विश्वास में लेने के बाद लखनऊ में चारबाग के एक होटल में रुकवा दिया. बाद में प्रेमी को झांसा देकर पैसे के बंदोबस्त के लिए भेजा और उसकी प्रेमिका को लेकर गायब हो गया. पैसे के लिए कानपुर पहुंचे किशोर को पुलिस ने दबोच लिया. पूछताछ के बाद किशोर को लेकर कानपुर पुलिस चारबाग स्थित होटल पहुंची तो यह मामला खुला.

होटल में सुल्तानपुर की एक और नाबालिग लडक़ी मिली जिसे अर्जुन नामक शख्स ने खुद को गौरव बताकर नौकरी का झांसा देकर बीती 5 अगस्त को साथ ले आया था. नाका इंस्पेक्टर विजय प्रकाश सिंह का कहना है कि अर्जुन फर्जी नाम है और वह नाबालिग लड़कियों की तस्करी के रैकेट से जुड़ा लग रहा है. पुलिस होटल मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

नाका इंस्पेक्टर ने बताया कि कानपुर के रूरा निवासी किशोर वहीं के एक इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा का छात्र है. गांव में रहने वाली 11वीं की छात्रा से उसके प्रेम संबंध थे. सोमवार को दोनों घर से भागकर लखनऊ आ गए. चारबाग रेलवे स्टेशन पर दोनों सहमे खड़े थे कि एक युवक उनके पास आया. किशोर का कहना है कि युवक ने अपना नाम अर्जुन बताते हुए मदद की पेशकश की.

अर्जुन ने कहा कि वह अपनी भतीजी के साथ पास ही एक होटल में रह रहा है और जब तक कोई ठिकाना न मिले, दोनों को उस होटल में रखवा सकता है. अर्जुन पर विश्वास कर दोनों उसके साथ पान दरीबा स्थित पॉपुलर कलकत्ता होटल पहुंचे. किशोर ने बताया कि मंगलवार सुबह अर्जुन ने होटल के किराये के लिए 2000 रुपये मांगे. उसने सिर्फ 500 रुपये होने की बात कही तो अर्जुन ने रुपये का इंतजाम करने को कहा.

किशोर कानपुर जाकर रुपये लाने की बात कहकर चला गया. उधर, किशोरी के पिता ने किशोर के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज करा दी थी. किशोर जैसे ही कानपुर पहुंचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया. लडक़ी के बारे में पूछताछ करने पर उसने पूरी कहानी बताई. पुलिस किशोर को लेकर चारबाग स्थित पॉपुलर कलकत्ता होटल पहुंचा तो लडक़ी गायब मिली.

Advertisement
Advertisement