scorecardresearch
 

यूपी: तालाब में डूबकर 2 सगे भाइयों समेत 3 बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

पशु चराने गए छोटे भाई को तालाब में डूबता देखकर बड़ा भाई और एक दोस्त उसे बचाने के लिए कूद गए. जहां एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों ही साथ डूबते चले गए.

Advertisement
X
तालाब में डूबकर बच्चों की मौत
तालाब में डूबकर बच्चों की मौत

Advertisement

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बारिश के पानी से लबालब भरे तालाब में डूबकर दो सगे भाइयों समेत 3 बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है. दरअसल, पशु चराने गए छोटे भाई को तालाब में डूबता देखकर बड़ा भाई और एक दोस्त उसे बचाने के लिए कूद गए. जहां एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों ही साथ डूबते चले गए.

आस-पास मौजूद लोगों ने जब तीनों को डूबते देखा तो कुछ लोगों ने तालाब के अंदर घुसकर बच्चों को निकाला. जिनमें से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और एक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उस बच्चे ने भी दम तोड़ दिया. एक ही परिवार में दो सगे भाइयों सहित 3 बच्चों की बारिश के पानी से भरे तालाब में डूबकर मौत के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया.

Advertisement

matam_071219080259.jpgपरिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बता दें कि यह घटना हरदोई के सुरसा थाने के पचकोहरा गांव के मजरा मडिया इलाके की है. जहां रहने वाले राधेश्याम नामक शख्स का बेटा कन्हैया आज (शुक्रवार) खेत में जानवर चराते वक्त बारिश के बाद इकट्ठा हुए पानी में नहाने चला गया. अचानक उसको डूबता देखकर राधेश्याम का बड़ा बेटा अनुज और उसका दोस्त गोपी उसे बचाने के लिए कूद गए. जहां एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों ही डूब गए और जान चली गई.

Advertisement
Advertisement